न्यायिक सुरक्षा परिषद का दौरा
झरिया में अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद की टीम ने लोदना 8 नम्बर बस्ती का दौरा किया। टीम ने ढहे घर के कारण मृतक दो बच्चों और एक युवक के परिवार से मुलाकात की। टीम ने बीसीसीएल प्रबंधन पर...

झरिया। अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद की टीम ने लोदना 8 नम्बर बस्ती का दौरा किया। जिला सचिव संजीत सिंह के नेतृत्व में टीम ने दौरा किया। घर ढहने से मृत दो बच्चों और एक युवक के परिजनों से टीम मिली। टीम ने स्थानीय लोगों से घटना की जानकारी ली । तथा बीसीसीएल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा और पुनर्वास देने की मांग की। स्थानीय लोगों का कहना है कि क्षेत्र में कई जर्जर मकान अब भी खतरनाक स्थिति में हैं, जिन्हें लेकर समय रहते कार्रवाई जरूरी है। जिसमें टीम में शामिल थे, अल्पसंख्यक सचिव फिरोज अलम, संगठन सचिव बैजनाथ पंडित, मुद्रिका पासवान और लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




