ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादइंडस्ट्रीज कॉमर्स का एसबीआई चयरमैन से पुनर्विचार का आग्रह

इंडस्ट्रीज कॉमर्स का एसबीआई चयरमैन से पुनर्विचार का आग्रह

एसबीआई चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन ने बैंक का धनबाद स्थित जोनल ऑफिस को देवघर में मर्ज करने पर तर्कपूर्ण सवाल किया है एवं चेयरमैन से फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया...

इंडस्ट्रीज कॉमर्स का एसबीआई चयरमैन से पुनर्विचार का आग्रह
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 26 May 2020 03:10 AM
ऐप पर पढ़ें

एसबीआई चेयरमैन को चिट्ठी लिखकर इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स एसोसिएशन ने बैंक का धनबाद स्थित जोनल ऑफिस को देवघर में मर्ज करने पर तर्कपूर्ण सवाल किया है एवं चेयरमैन से फैसले पर पुनर्विचार का आग्रह किया है।

एसोसिएशन के अध्यक्ष बीएन सिंह ने पत्र में एसबीआई चेयरमैन से सवाल किया है कि देवघर पर्यटन और सांस्कृतिक स्थल है। वहीं धनबाद उद्योग और व्यवसाय की भूमि है। इसलिए बैंकिग और वाणिज्य के लिए धनबाद को प्राथमिकता मिलनी चाहिए। ऐसे में एसबीआई के धनबाद जोनल ऑफिस को देवघर में मर्ज किया जाना समझ से परे है।

बीएन सिंह ने पत्र में धनबाद की आर्थिक क्षमता को गिनाया है। लिखा है कि भारत कोकिंग कोल लिमिटेड की खदानें हैं। टाटा की कोयला खदानें है। सेल की खदानें हैं। सिंदरी में फर्टिलाइजर कारखाना अस्तित्व में आ रहा है। मैथन पावर सहित सौ से ज्यादा हार्डकोक उद्योग हैं। 45 किलोमीटर दूर सेल का बोकारो में स्टील प्लांट है। इसके बावजूद धनबाद जोनल ऑफिस को देवघर में मर्ज करने का निर्णय लिया गया है। एसोसिएशन अध्यक्ष बीएन सिंह ने एसबीआई चेयरमैन से आग्रह किया है कि धनबाद से जोनल ऑफिस को हटाने के निर्णय पर पुनर्विचार करें।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें