प्रिंस खान के चार शूटरों को इंदौर क्राइम ब्रांच ने दबोचा
धनबाद। वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के लोकल गुर्गों पर पुलिस की बंदिशें बढ़ने के बाद वह दूसरे राज्य के हार्डकोर अपराधियों से मदद ले रहा...

धनबाद। वासेपुर के कुख्यात प्रिंस खान के लोकल गुर्गों पर पुलिस की बंदिशें बढ़ने के बाद वह दूसरे राज्य के हार्डकोर अपराधियों से मदद ले रहा है। इसका खुलासा तब हुआ, जब प्रिंस खान से वास्ता रखने वाले चार अपराधी मध्य प्रदेश में इंदौर क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ गए। इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम ने उनसे चार पिस्टल और 30 गोलियां बरामद की हैं। आरोपियों में दो पंजाब और दो हरियाणा के रहनेवाले हैं। अपराधियों ने इंदौर क्राइम ब्रांच के सामने खुलासा किया कि वे लोग इंदौर के लालबाग के धामनोद के हथियार सप्लायर नानू सिंह भाटिया से हथियार खरीदने पहुंचे थे। पुलिस ने चारों को पिपलियाहाना ओवरब्रिज के नीचे से हथियार के साथ गिरफ्तार किया। उनसे हुई पूछताछ के आधार पर पुलिस ने नानू सिंह भाटिया को भी पकड़ लिया। गिरफ्तारी के बाद चारों ने बताया कि वे लोग धनबाद के वासेपुर निवासी प्रिंस खान से जुड़े हैं। प्रिंस खान के लिए ही चारों हथियार खरीदने पहुंचे थे। अपराधियों के स्वीकारोक्ति बयान के बाद इंदौर क्राइम ब्रांच ने बैंक मोड़ पुलिस से संपर्क कर प्रिंस की कुंडली जुटाई। इंदौर पुलिस चारों से प्रिंस खान का ठिकाना पूछ रही है। अब धनबाद के साथ-साथ इंदौर क्राइम ब्रांच को भी प्रिंस खान की तलाश है।
पंजाब और हरियाणा के हैं चारों अपराधी: अपराधियों में हरियाणा के मढ़गांव के तरतिया के फतेहाबाद निवासी सनमदीप, पंजाब के मनसा के कुलाना के बुलाड़ा निवासी कुलबीर सिंह, हरियाणा के सिरसा के जवाहरनगर निवासी मनदीप उर्फ मनी और पंजाब के भटिंडा के आपत्ती के नथाना निवासी निर्मल उर्फ बिल्ला सिंह शामिल हैं। इंदौर पुलिस पता लगा रही है कि चारों प्रिंस के संपर्क में कैसे आए।
फरारी में नेटवर्क तैयार कर रहा प्रिंस खान: इंदौर क्राइम ब्रांच से धनबाद पुलिस को जो जानकारियां मिली हैं, उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि प्रिंस खान फरारी के दौरान किराए के अपराधियों से की तलाश में है। हाल के दिनों में प्रिंस खान से संबंध रखने वाले उसके कई गुर्गों को धनबाद पुलिस जेल भेज चुकी है। कयास लगाए जा रहे हैं कि प्रिंस भाड़े के गुंडों को सुपारी देकर धनबाद में कोई कांड कराने की तैयारी में था। लिहाजा, उसे जल्द नहीं पकड़ा गया, तो वह पुलिस का सिरदर्द बढ़ा सकता है। पुलिस इस बिंदु पर भी जांच कर रही है कि कहीं साजिश के तहत अपराधी प्रिंस खान का नाम तो नहीं ले रहे हैं?
