रेडक्रॉस के शिविर में 130 लोगों की जांच
भारतीय रेडक्रॉस समिति ने धनबाद के चांदमारी में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस शिविर में 130 लोगों की जांच की गई और उन्हें नि:शुल्क दवाएं भी दी गईं। डॉक्टर्स ने बीपी और शूगर की भी जांच...

धनबाद, प्रमुख संवाददाता। भारतीय रेडक्रॉस समिति धनबाद ने रविवार को चांदमारी के श्रीरामनगर स्थित सरकारी न्यू प्राथमिक विद्यालय में नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। शिविर में 130 लोगों की जांच की गई। डॉ जिम्मी अभिषेक, डॉ ज्ञानचंद व डॉ मासूम आलम आदि ने जांच की। लोगों को नि:शुल्क दवाएं भी दी गईं। इसके अलावा लोगों के बीपी व शूगर आदि की भी जांच की गई। मौके पर रेडक्रॉस के चेयरमैन कौशलेंद्र कुमार सिंह, संयुक्त सचिव दिलीप सिंह, कोषाध्यक्ष श्वेतांबरा पाठक, कुमार मधुरेंद्र आदि मौजूद थे। शिविर में एएनएम कंचन, गुड़िया, रंजू सिन्हा, सुनीता देवी समेत असहाय जन सेवा फाउंडेशन का सहयोग रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।