धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल 18 और 25 को नहीं चलेगी
महाकुंभ-2025 के मद्देनजर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए रेलवे ने कई ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया है। दिसंबर में धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल और पटना-सिकंदराबाद स्पेशल ट्रेनों के कई फेरे रद्द किए गए हैं,...
धनबाद, मुख्य संवाददाता महाकुंभ-2025 में श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर रेलवे तैयारियों में जुटा हुआ है। तैयारी को देखते हुए रेलवे ने दिसंबर में कई ट्रेनों को रद्द रखने की घोषणा की है। रेलवे के निर्णय के अनुसार 03325 धनबाद-कोयंबटूर स्पेशल 18 और 25 दिसंबर को नहीं चलेगी।
वापसी में 03326 कोयंबटूर-धनबाद स्पेशल को 21 और 28 दिसंबर को कोयंबटूर से नहीं चलाया जाएगा। इसी तरह गोमो होकर चलनेवाली 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल 16, 18, 23, 25 और 30 दिसंबर को पटना से नहीं चलेगी जबकि 07255/56 सिकंदराबाद/हैदराबाद-पटना स्पेशल 18, 20, 25, 27 दिसंबर और एक जनवरी को सिकंदराबाद और हैदराबाद से नहीं चलेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।