Indian Railways Announces Schedule Changes for Express and Passenger Trains from January 1 एक से कई ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIndian Railways Announces Schedule Changes for Express and Passenger Trains from January 1

एक से कई ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव

रेलवे ने 1 जनवरी से वंदे भारत, राजधानी और कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया है। गोरखपुर-संभल मौर्य एक्सप्रेस के समय में परिवर्तन किया गया है। कई ट्रेनों के समय में 5 मिनट का...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 30 Dec 2024 01:58 AM
share Share
Follow Us on
एक से कई ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव

धनबाद, वरीय संवाददाता। रेलवे ने एक जनवरी से वंदे भारत, राजधानी समेत कई एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों की समय सारणी में बदलाव किया है। रेलवे के अनुसार गोरखपुर-संभल मौर्य एक्सप्रेस के क्यूल स्टेशन और झाझा स्टेशन के समय बदले गए हैं। मौर्य एक्सप्रेस क्यूल रेलवे स्टेशन पर पहले जहां 8.25 बजे पहुंचकर 8.30 बजे खुलती थी। वहीं अब 7.55 बजे पहुंचेगी और आठ बजे खुलेगी। झाझा स्टेशन पर ट्रेन अब अपने नए समय पर 9.55 बजे पहुंचेगी और 10.05 बजे खुलेगी। हटिया-पूर्णिया कोर्ट नए समय पर 3.10 बजे पहुंचेगी। जयनगर-राउलकेला क्यूल स्टेशन से अब रात 10.52 बजे खुलेगी। झाझा स्टेशन से 2.20 बजे खुलेगी। इस तरह मुंबई मेल, आगरा कैंट-कोलकाता, चंबल और शिप्रा, हावड़ा कालका मेल, हावड़ा जैसलमेर, पश्चिम बंगाल संपर्क क्रांति डाउन, पूर्वा एक्सप्रेस डाउन, पुरुषोत्तम एक्सप्रेस अप, दून एक्सप्रेस, धनबाद-सासाराम इंटरसिटी की समय सारणी में गया जंक्शन में पांच मिनट का बदलाव किया गया है। साथ ही कालका, मुंबई मेल सहित सभी राजधानी पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन में पांच मिनट पहले या बाद में पहुंचेगी। गोमो जंक्शन पर भी राजधानी समेत 10 ट्रेनों की समय सारणी में मामूली फेरबदल किए गए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।