33/11 केवी सब स्टेशन निर्माण से सेल कोलियरी को मिलेगा लाभ : कार्यपालक निदेशक
चासनाला में सेल कोलियरी के ईएमई विभाग परिसर में 33/11 केवी सब स्टेशन का उद्घाटन संजीव कुमार सिंह और विद्युत राम स्नेह शर्मा ने किया। इस सब स्टेशन के निर्माण में 17.74 करोड़ रुपये की लागत आई है, जिससे...

चासनाला, प्रतिनिधि। सेल चासनाला कोलियरी के ईएमई विभाग परिसर में 33/11 केवी सब स्टेशन के नए भवन का उद्घाटन मंगलवार को सेल के कार्यपालक निदेशक संजीव कुमार सिंह ने फीता काटकर व नारियल फोड़कर किया। वहीं सब स्टेशन के मीटरिंग व्यवस्था का उद्घाटन डीवीसी टीएससी के वरिष्ठ महाप्रबंधक विद्युत राम स्नेह शर्मा ने नारियल तोड़कर एवं फीता काटकर किया। वहीं दोनों अधिकारियों ने शिलापट्ट का अनावरण किया। सेल कार्यपालक निदेशक संजीव कुमार सिंह ने कहा कि निर्बाध बिजली आपूर्ति नहीं होने से कोलियरी में उत्पादन में काफी समस्या उत्पन्न होती थी। सेल ने डीवीसी के सहयोग से 17.74 करोड़ की लागत से 33/11 केवी का सब स्टेशन निर्माण कराया है।
जिससे आने वाले दिनों में सेल कोलियरी को काफी लाभ मिलेगा। बिजली कम कटेगा। कहा पूर्व में जेबीवीएनएल से सेल को बिजली आपूर्ति किया जाता था। इससे कम्पनी को काफी लाभ मिलेगा। मौके सीजीएम कार्मिक संजय तिवारी, सीजीएम चासनाला ठाकुर शशांक रंजन, जीएम विद्युत अजय कुमार चौधरी, जीएम मोहम्मद अदनान, जीएम हनुमान प्रसाद शर्मा, जीएम वित्त एसके मंडल, आदित्य सिंह, सुमित दान, दीपक कुमार, ए वाडीकर, मनीष कुमार, नीरज मिश्रा, केएम तिवारी, शैलेश कुमार, अजित कुमार, राजीव कुमार, मिथिलेश सिंह आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।