ट्रेंडिंग न्यूज़

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ झारखंड धनबादजीर्णोद्धार के बाद छाताटांड़ मध्य विद्यालय का उदघाटन

जीर्णोद्धार के बाद छाताटांड़ मध्य विद्यालय का उदघाटन

डीएसई भूतनाथ रजवार ने जीर्णोद्धार किए छताटांड़ मध्य विद्यालय बेलगरिया का उदघाटन किया। स्कूल को विभिन्न संगठनों के समर्थन से नया रूप दिया गया...

जीर्णोद्धार के बाद छाताटांड़ मध्य विद्यालय का उदघाटन
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,धनबादSat, 28 Jan 2023 02:31 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद।

डीएसई भूतनाथ रजवार ने जीर्णोद्धार किए छताटांड़ मध्य विद्यालय बेलगरिया का उदघाटन किया। स्कूल को विभिन्न संगठनों के समर्थन से नया रूप दिया गया है। विद्यालय में होनेवाले इस कार्य से 395 विद्यार्थी लाभान्वित होंगे। सीएमपीडीआई द्वारा कक्षाओं को बाला थीम से रंगा गया है। शुभ संदेश फाउंडेशन ने बाउंड्री में कांटेदार तार की फेंसिंग के साथ गेट लगा दिया है। जागो फाउंडेशन, गिरिडीह ने छात्रों को मध्याह्न भोजन के लिए प्लेट दान किया है जबकि असर्फी अस्पताल ने छात्राओं को एक वर्ष के लिए सैनिटरी नैपकिन दान किया है। इस अवसर पर बोलते हुए डीएसई ने छात्रों को अनुशासन के बारे में सलाह दी। सहायक कमांडेंट एल गौतम ने बताया कि लगातार मेहनत से जीवन में बेहतर परिणाम मिलेगा।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।