हमिद नगर में दोनों समुदायों ने एक जगह बैठकर मामले को किया शांत
झरिया। झरिया थाना क्षेत्र के हमीद नगर में सोमवार की देर शाम सरस्वती पूजा के

झरिया। झरिया थाना क्षेत्र के हमीद नगर में सोमवार की देर शाम सरस्वती पूजा के मूर्ति विसर्जन को लेकर कुछ शरारती तत्वों द्वारा पत्थरबाजी मामले में देर रात से ही पुलिस बल तैनात है। वहीं दोनों ही समुदायों ने एक जगह बैठ कर शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए वार्ता की। बताते चलें कि सोमवार की देर रात हामिद नगर में मां सरस्वती की मूर्ति विसर्जन के दौरान कुछ शरारती तत्वों ने मूर्ति पर पथराव कर दिया था। इसमें मूर्ति को बचाने के दौरान युवक अवधेश भगत के पैर में चोट लगी है। सूचना मिलते ही झरिया पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामले को शांत किया। घायल अवधेश भगत ने बताया कि सोमबार को शाम डीजे बजा कर मां सरस्वती की प्रतिमा को लेकर जैसे ही हामिद नगर होते हुए लाव जा रहे थे। तभी कुछ शरारती युवक भीड़ में घुसकर मूर्ति पर पत्थरबाजी करने लगे। विरोध करने पर पत्थरबाजी कर लाठी-डंडा से मार कर भाग निकले।