कोयला के अवैध खनन व कारोबार पर लगाएं रोकः डीडीसी
धनबाद में, जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में अवैध खनन पर रोक लगाने का निर्णय लिया गया। अधिकारियों ने वैध खनन में बाधा डालने वालों पर कार्रवाई करने का निर्देश दिया। इस वर्ष अवैध खनन के खिलाफ 131...

धनबाद, विशेष संवाददाता कोयला, बालू तथा अन्य खनिजों के अवैध खनन तथा कारोबार पर रोक लगाई जाए। इस पर रोक लगाने का दायित्व खनन टास्क फोर्स का है। इसके लिए हरस्तर पर कार्रवाई होनी चाहिए। टास्क फोर्स में शामिल अधिकारी तथा विभाग समन्वय बनाकर कार्रवाई करें। वैध तरीके से होने वाले खनन में बाधा उत्पन्न करनेवालों पर भी कार्रवाई होनी चाहिए। उक्त बातें गुरुवार को न्यू टॉउन हॉल में डीडीसी सादात अनवर ने जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक में कहीं। बैठक में एसएसपी एचपी जनार्दनन भी थे। बैठक में जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, बीसीसीएल तथा सीआईएसएफ के अधिकारी मौजूद थे।
एसएसपी ने कहा कि कोयले का वैध खनन करनेवाली कंपनी व आउटसोर्सिंग में बाधा उत्पन्न करनेवाले तत्वों की पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि विधि-व्यवस्था बिगाड़ने के लिए कई असामाजिक तत्व सक्रिय है। पुलिस ने कुछ लोगों की पहचान की है। ऐसे लोगों पर जल्द ही कार्रवाई शुरू होगी। उन्होंने कहा कि सभी सीओ व थाना प्रभारियों को हर महीने दो बार स्थानीय स्तर पर बीसीसीएल के साथ बैठक करनी चाहिए। इसमें स्थानीय स्तर पर होनेवाली समस्याओं के समाधान का प्रयास किया जाए।
सिटी एसपी अजीत कुमार ने कहा कि अवैध खनन के विरुद्ध लगातार छापामारी अभियान जारी रखा जाए । अवैध खनन करने वालों पर नामजद एफआईआर दर्ज करने का निर्देश भी उन्होंने दिया। ग्रामीण एसपी कपिल चौधरी ने कहा कि खनिज संपदा के अवैध खनन, भंडारण और परिवहन के विरुद्ध छापामारी करने से पूर्व टास्क फोर्स स्थानीय थाना को सूचना दें।
जिला खनन पदाधिकारी रितेश राज तिग्गा ने बताया कि अप्रैल से नवंबर तक कोयले के अवैध कारोबार के विरुद्ध जिला खनन कार्यालय ने 131 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 1550 टन कोयला तथा अवैध कारोबार में संलिप्त 27 हाइवा सहित 95 वाहनों को जब्त किया है।
बीसीसीएल अधिकारियों ने बताया कि कोयले के अवैध खनन करनेवाले पर 640 छापेमारी की गई है। अवैध खनन के हॉटस्पॉट को चिह्नित किया गया है। अवैध खनन स्थल की डोजरिंग की गई है। खनन स्थल पर ड्रोन तथा सभी काटाघरों पर सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है।
बैठक में बीसीसीएल के निदेशक (तकनीकी) एसके सिंह, सीआईएसएफ डीआईजी आनंद सक्सेना, वन प्रमंडल पदाधिकारी विकास पालीवाल, एसडीओ राजेश कुमार, डीटीओ दिवाकर सी द्विवेदी, डीएसपी मुख्यालय-2 डीएन बंका, ट्रैफिक डीएसपी अरविंद कुमार, एसडीपीओ बाघमारा पुरुषोत्तम कुमार सिंह भी मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।