Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIllegal Liquor Sale Busted in Dhanbad Suspect Monu Arrested

चनचनी कॉलोनी खटाल रोड में बिक रही थी शराब, छापेमारी

धनबाद में चनचनी कॉलोनी खटाल रोड पर अवैध शराब बिक्री का मामला सामने आया। पुलिस ने मोनू उर्फ छोटंकी के घर पर छापेमारी कर 14 बोतल अंग्रेजी शराब और 10 बोतल बीयर जब्त की। छोटंकी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 7 Sep 2025 04:47 AM
share Share
Follow Us on
चनचनी कॉलोनी खटाल रोड में बिक रही थी शराब, छापेमारी

धनबाद, मुख्य संवाददाता चनचनी कॉलोनी खटाल रोड में अवैध रूप से शराब की बिक्री हो रही थी। बंगाल से शराब मंगा कर मोनू उर्फ छोटंकी शराब बेच रहा था। धनबाद थाना की पुलिस टीम ने शुक्रवार की देर रात छापेमारी कर इस शराब अड्डे का भंडाफोड़ किया। छापेमारी के दौरान छोटंकी के घर का दरवाजा खुला हुआ था। घर के अंदर कोई नहीं था। पुलिस ने घर के अंदर से 14 बोतल अंग्रेजी शराब और 10 बोतल बीयर जब्त किया। छोटंकी के खिलाफ गश्ती में शामिल दारोगा उमेश कुमार कश्यप की शिकायत पर बंगाल से शराब लाकर बिना लाइसेंस के बेचने की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की गई है।