Illegal Coal Mining Operations Halted Near Shabari Nagar Local Community Fights Back मोदीडीह प्रबंधन ने अवैध कोयले के मुहाने को कराया भराई, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIllegal Coal Mining Operations Halted Near Shabari Nagar Local Community Fights Back

मोदीडीह प्रबंधन ने अवैध कोयले के मुहाने को कराया भराई

सिजुआ के नया श्यामबाजार में अवैध कोयला धंधेबाजों द्वारा खोले गये मुहाने को मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन ने बंद कराया। स्थानीय ग्रामीणों की पहल से धंधेबाजों की लगातार कोशिशें विफल हो रही हैं। पुलिस और...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 19 Feb 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
मोदीडीह प्रबंधन ने अवैध कोयले के मुहाने को कराया भराई

सिजुआ, प्रतिनिधि। जोगता थाना क्षेत्र के नया श्यामबाजार स्थित शबरी नगर के समीप अवैध कोयला धंधेबाजों द्वारा खोले गये मुहाने को मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन के देख रेख में बुधवार को बंद कराया गया। मोदीडीह कोलियरी के प्रबंधन को अवैध कोयले खदान की मुहाने को खोलने की सूचना मिला था। सूचना के आलोक में सिजुआ एरिया के सीआईएसएफ व जोगता पुलिस के उपस्थिति में मोदीडीह कोलियरी प्रबंधन ने मशीन से मुहाने की भराई करवाई। नया श्यामबाजार में धंधेबाजों के द्वारा मुहाना खोलने की लगातार प्रयास किया जा रहा है। लेकिन स्थानीय ग्रामीणों के एकजुट होकर पहल किये जाने के कारण धंधेबाजों को असफलता मिल रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि नया श्यामबाजार के कुछ जगह पूर्व से ही डेंजर जोन में है। उसके बावजूद कुछ अवैध कोयला कारोबारियों के द्वारा मुहाने को खोलकर कोयला की निकासी करने की योजना बना लेते हैं। इसके पूर्व भी बीते माह मोदीडीह के बंद अस्पताल के पीछे झाड़ियों के बीच मुहाना खोलने को लेकर उनलोगों के द्वारा साफ सफाई करवाया जा रहा था। जिसका विरोध स्थानीय लोगों ने जमकर किया था। मुहाना भराई में कोलियरी के मैनेजर दशरथ सिंह, नीरज गुप्ता, साजन महतो सहित जोगता पुलिस व सीआईएसएफ उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें