धनबाद प्रमुख संवाददाता
आईआईटी के सीनियर छात्रों ने प्रथम वर्ष के छात्रों का अनुभव जानने के लिए ऑनलाइन सर्वे शुरू किया है। इस सर्वे में कुछ सवाल पूछ कर छात्रों से कॉलेज में होने वाली परेशानियों को जानने का प्रयास किया जा रहा है।
टीम मेलर डेमन सभी प्रथम वर्ष के छात्रों से अनुरोध किया है कि वे दो मिनट के सर्वे में भाग लें। इसके माध्यम से संस्थान में प्रथम सेमेस्टर के अपने अनुभव साझा करें। छात्रों से यह भी कहा है कि आपकी प्रतिक्रिया ऑनलाइन सेमेस्टर का विश्लेषण करने और उसी पर आपके दृष्टिकोण को समझने में मददगार साबित होगी।
सर्वे में इन प्रश्नों का देना है जवाब
- एक लेक्चर खत्म होने के बाद आप अपने प्रोफेसर से कितने समय बाद मिलते हैं
- किसी भी तरह की समस्या होने पर संस्थान का प्रशासनिक विभाग हल करने में कितना समय लेता है।
- आपके सेमेस्टर के लिए जरूरी स्रोत कितने समय में या कितनी आसानी से मिल जाता है
- प्रैक्टिकल कोर्सेज की मौजूदा तकनीक और प्रक्रिया से संतुष्ट हैं
- क्या आपको इंटरनेट समस्या की वजह से क्लासेस करने में दिक्कत होती है
- आप अपनी ब्रांच को बदलने के लिए कितने तत्पर हैं
- एकेडमिक और नॉन एकेडमिक समस्याओं को लेकर आप अपने संस्थान में कितनी दफा संपर्क करते हैं
- क्लब मीटिंग में आप कितनी बार शामिल होते हैं
- मौजूदा असेसमेंट प्रक्रिया के बारे में आपका क्या विचार है