ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादआईआईटी फेस्ट : अजब गजब नाम से कुछ अलग करने की जद्दोजहद

आईआईटी फेस्ट : अजब गजब नाम से कुछ अलग करने की जद्दोजहद

आईआईटी आइएसएम धनबाद में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों की टीम कांसेटो में हिस्सा ले रही...

आईआईटी आइएसएम धनबाद में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों की टीम कांसेटो में हिस्सा ले रही...
1/ 5आईआईटी आइएसएम धनबाद में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों की टीम कांसेटो में हिस्सा ले रही...
आईआईटी आइएसएम धनबाद में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों की टीम कांसेटो में हिस्सा ले रही...
2/ 5आईआईटी आइएसएम धनबाद में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों की टीम कांसेटो में हिस्सा ले रही...
आईआईटी आइएसएम धनबाद में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों की टीम कांसेटो में हिस्सा ले रही...
3/ 5आईआईटी आइएसएम धनबाद में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों की टीम कांसेटो में हिस्सा ले रही...
आईआईटी आइएसएम धनबाद में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों की टीम कांसेटो में हिस्सा ले रही...
4/ 5आईआईटी आइएसएम धनबाद में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों की टीम कांसेटो में हिस्सा ले रही...
आईआईटी आइएसएम धनबाद में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों की टीम कांसेटो में हिस्सा ले रही...
5/ 5आईआईटी आइएसएम धनबाद में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों की टीम कांसेटो में हिस्सा ले रही...
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 28 Oct 2018 02:09 AM
ऐप पर पढ़ें

आईआईटी आईएसएम धनबाद में झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल व अन्य राज्यों की टीम कांसेटो में हिस्सा ले रही है। टेक्नो मैनेजमेंट फेस्ट कांसेटो में छात्र-छात्राएं अपनी टीम का नाम अजब-गजब रखकर भी आकर्षित कर रही है। कंसेटो में बिल्ड ए बिट प्रतियोगिता में टीमों का नाम बटर नॉन, हैश टैग 404 नॉट फाउंड, वी नो नथिंग, ट्रम्प, वेस्टेड पोटेंशियल, न्वाइज व अन्य रखा गया है। छात्रों के नाम की तुलना में टीम का नाम अधिक पॉपुलर हो रहा है। छात्रों का कहना है कि हमलोग कुछ अलग करना चाहते हैं। इसकी शुरुआत टीम का अलग नाम रखकर करने का प्रयास कर रहे हैं। यह एक तरह से उत्साहित भी कर रही है। दूसरी ओर अनरावेल राउंड वन का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। ओसीआर फर्स्ट राउंड में आर्यन, एएमसी 11, एक्स फैक्टर, विकिंस समेत 10 टीमों का चयन सेकेंड राउंड के लिए हुआ है। वहीं शनिवार की शाम को पेनमेन हॉल में कॉमेडियन वैभव सेठिया ने छात्र-छात्राओं को गुदगुदाया। वैभव सेठिया ने युवाओं को जमकर हंसाते हुए लोट पोट कर दिया। पेनमेन में काफी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद थे। छात्रों ने 99 रूपए में किताबों की भी जमकर खरीदारी की है।

ट्रस द फ्रेम ने किया आकर्षित

स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर के बैडमिंटन कोर्ट में ट्रस द फ्रेम प्रतियोगिता में छात्र-छात्राओं ने पुल बनाकर दिखाया। पुल आइसक्रीम स्टिक से बनाते हुए उसमें वजन उठाते हुए यह दिखाया गया कि कौन सा पुल कितना वजन उठा सकता है। इसमें कितना टकाउपन है। छात्र-छात्राओं ने इस प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा दिखाई। यह आकर्षण का केन्द्र बना रहा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें