आईआईटी के निदेशक को फेलो के पद पर मिला प्रमोशन
धनबाद के आईआईटी निदेशक प्रो. सुकुमार को आईईईई फेलो के प्रतिष्ठित पद पर पदोन्नत किया गया है। यह सम्मान उन्हें माइक्रोग्रिड नियंत्रण और स्मार्ट चार्जिंग प्रौद्योगिकियों में उनके योगदान के लिए दिया गया...
धनबाद। आईआईटी के निदेशक प्रो. सुकुमार को फेलो के प्रतिष्ठित पद पर पदोन्नत किया गया है। इंस्टीट्यूट ऑफ इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियर्स (आईईईई) ने एक जनवरी-2025 से उसे प्रभावी किया है। माइक्रोग्रिड नियंत्रण और स्मार्ट चार्जिंग प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में उनके योगदान को देखते हुए यह सम्मान दिया गया है। आईईईई फेलो के पद पर पदोन्नति उन चुनिंदा व्यक्तियों के समूह को दिया जाने वाला एक विशिष्ट सम्मान है। उन्होंने इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग पेशे में उत्कृष्ट योगदान दिया है। प्रत्येक वर्ष आईईईई फेलो समिति एक कठोर मूल्यांकन प्रक्रिया चलाती है और 0.1 प्रतिशत से कम सदस्यों का चयन किया जाता है। आने वाले महीनों में प्रोफेसर मिश्रा को आईईईई फेलो प्रमाण-पत्र और 10के गोल्ड फेलो पिन होंगे। प्रोफेसर मिश्रा को हाल ही में आईईईई पावर एंड एनर्जी सोसाइटी के बेंगलुरु चैप्टर द्वारा हिंगोरानी पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।