IIT Dhanbad Concludes Online Short Course on Critical Minerals with Expert Lectures आईआईटी धनबाद में दुर्लभ खनिजों पर विशेषज्ञों ने किया मंथन, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsIIT Dhanbad Concludes Online Short Course on Critical Minerals with Expert Lectures

आईआईटी धनबाद में दुर्लभ खनिजों पर विशेषज्ञों ने किया मंथन

आईआईटी धनबाद के पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग ने दुर्लभ खनिजों पर छह दिवसीय ऑनलाइन शॉर्ट कोर्स का समापन किया। मुख्य अतिथि प्रो. एके मिश्रा ने इस पहल की सराहना की। देश-विदेश के विशेषज्ञों ने माइनिंग,...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 7 Sep 2025 04:57 AM
share Share
Follow Us on
आईआईटी धनबाद में दुर्लभ खनिजों पर विशेषज्ञों ने किया मंथन

धनबाद, मुख्य संवाददाता आईआईटी धनबाद के पेट्रोलियम इंजीनियरिंग विभाग की ओर से क्रिटिकल मिनरल्स (दुर्लभ खनिज) पर आयोजित छह दिवसीय ऑनलाइन शॉर्ट कोर्स का शनिवार को समापन हुआ। मुख्य अतिथि सीआईएमएफआर धनबाद निदेशक प्रो. एके मिश्रा ने आईआईटी की इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि दुर्लभ खनिजों के क्षेत्र में वैज्ञानिक नेतृत्व और नई तकनीकों का विकास भारत की आत्मनिर्भरता के लिए बेहद अहम है। छह दिनों तक चले इस कोर्स में देश-विदेश के कई नामी विशेषज्ञों ने व्याख्यान दिया। डॉ. विलास ताथावदकर, प्रो. एस भट्टाचार्य मोनाश यूनिवर्सिटी ऑस्ट्रेलिया), प्रो. सरमा वी. पिसुपति पेन स्टेट यूनिवर्सिटी, यूएसए, डॉ संजय कुमार जमशेदपुर, डॉ सुदीप मैती समेत अन्य विशेषज्ञों ने माइनिंग, प्रोसेसिंग, रीसाइक्लिंग और वेस्ट से क्रिटिकल मिनरल्स निकालने जैसे विषयों पर अपने अनुभव साझा किए।

प्रो. विकास माहतो ने कहा कि यह पहल देश में दुर्लभ खनिजों की वैल्यू चेन की समझ और स्किल डेवलपमेंट में बड़ी भूमिका निभाएगी। मौके पर सह समन्वयक प्रो. हामिद सिद्दीकी, प्रो. चंदन साहू मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।