ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादआईआईटी : क्लोजिंग रैंक खिसकर पहुंचा 19879 पर

आईआईटी : क्लोजिंग रैंक खिसकर पहुंचा 19879 पर

आईआईटी आइएसएम धनबाद का सत्र 2019-20 में बीटेक एडमिशन में छठे राउंड में क्लोजिंग रैक खिसककर 19879 पर पहुंच गया...

आईआईटी : क्लोजिंग रैंक खिसकर पहुंचा 19879 पर
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 16 Jul 2019 03:33 AM
ऐप पर पढ़ें

आईआईटी आइएसएम धनबाद का सत्र 2019-20 में बीटेक एडमिशन में छठे राउंड में क्लोजिंग रैक खिसककर 19879 पर पहुंच गया है। फिमेल कोटा में माइनिंग मशीनरी ब्रांच में यह सीट आवंटित की गई है। फीमेल कोटा में इस ब्रांच का ओपनिंग रैक 18701 है। हालांकि संस्थान का ओपनिंग रैंक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग में 1619 रैंक कायम है। पांचवें राउंड में संस्थान का क्लोजिंग रैक 19650 था। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि सातवें व अंतिम राउंड सीट एलॉटमेंट में क्लोजिंग रैंक कहीं और न खिसक जाए। यह भी चर्चा है कि आईआईटी आइएसएम धनबाद का क्लोजिंग रैंक संभवत: देश के सभी आईआईटी के लिए क्लोजिंग रैंक हो सकता है। हालांकि इसके लिए अंतिम राउंड सीट एलॉटमेंट का इंतजार किया जा रहा है। आईआईटी आइएसएम धनबाद की सभी 952 सीटें फुल हो चुकी है। चयनित छात्र-छात्राओं का नामांकन 24 जुलाई को होगा। कक्षाएं 29 जुलाई से शुरू होनी है। फीस स्ट्रक्चर जारी कर दी गई है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें