धनबाद मुख्य संवाददाता
बीबीएमकेयू के धनबाद व बोकारो के 26 बीएड कॉलेजों में से 15 कॉलेजों का बीएड सेमेस्टर टू का रिजल्ट शत-प्रतिशत हुआ है। परीक्षा विभाग ने शुक्रवार को रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा नियंत्रक डॉ सत्यजीत कुमार सिंह ने बताया कि बीएड सेमेस्टर टू सत्र 2019-21 के छात्र-छात्राओं का रिजल्ट बेहतर हुआ है। 15 कॉलेजों का शत-प्रतिशत रिजल्ट हुआ है। वहीं बचे हुए कॉलेजों का रिजल्ट 97 फीसदी से अधिक हुआ है। विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर छात्र-छात्राएं अपना रिजल्ट देख सकते हैं।
शत-प्रतिशत रिजल्ट वाले कॉलेजों में आरएसपी कॉलेज झरिया, तथागत टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, अल इकरा कॉलेज गोविंदपुर, अल हबीब बोकारो, एसआरकेपी टीटी कॉलेज दुग्धा, बीबीएम बीएड कॉलेज चास, रवि महतो स्मारक टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज, स्वामी सहजानंद सरस्वती बीएड कॉलेज, दामोदर वैली टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज धनबाद, बीबीएम टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज तोपचांची, कुमार बीएड कॉलेज, आरएस टीचर्स ट्रेनिंग कतरास, स्वामी विवेकानंद टीचर्स ट्रेनिंग बोकारो, केके टीचर्स ट्रेनिंग गोविंदपुर, डा.सीसी महतो टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज शामिल हैं।