सिन्दरी में रावण दहन महोत्सव भव्य व आकर्षक होगा : दिनेश सिंह
सिंदरी के शहरपुरा शिव मंदिर में 2 अक्टूबर को रावण दहन समिति की बैठक हुई। बैठक में 65 फीट ऊंचे रावण के पुतले के निर्माण की चर्चा की गई। स्थानीय कलाकार राजन तिवारी ने निर्माण कार्य शुरू कर दिया है। रावण...

सिंदरी, प्रतिनिधि। सिन्दरी के शहरपुरा शिव मंदिर प्रांगण में 2 अक्टूबर को ऐतिहासिक रावण दहन के लिए रावण दहन समिति की बैठक मंगलवार को शिव मंदिर कार्यालय में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता राज बिहारी सिंह ने की। बैठक में शिव मंदिर कमेटी के सचिव दिनेश सिंह ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 65 फीट ऊंचा और 40 फीट चौड़ा रावण का पुतला बनेगा। कहाकि दशहरा पर्व के दिन रावण दहन महोत्सव कार्यक्रम भव्य व आकर्षक होगा। पुतला के निर्माण के लिए स्थानीय कलाकार राजन तिवारी ने मंगलवार से ही कार्य शुरू कर दिया है। सचिव दिनेश सिंह ने कहा इस बार भी रावण दहन पर जमकर आतिशबाजी की जाएगी।
बैठक में विदेशी सिंह, राजबिहारी सिंह, सुरेश सिंह, बृजेश सिंह, मणिभूषण सिंह, कामेश्वर सिंह, संजय सिंह, विरेंद्र सिंह, अनिल सिंह, सुनील सिंह, नुनुलाल टुडू, लोगन हेम्ब्रम, रणधीर सिंह, रूपेश कुमार उर्फ मुन्ना मुखिया, मनोज कुमार, महेश कुमार, राजन तिवारी, कुंदन श्रीवास्तव, शिव बहादुर तिवारी, ओम प्रकाश सिंह उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




