Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादHigh voltage wire claims life of cattle in Jharia

करंट चपटे में आने से मवेशी की मौत

झरिया प्रतिनिधि झरिया थाना क्षेत्र के लोअर चौथाई कुल्ही बाउरी पट्टी में बीसीसीएल के हाई

करंट चपटे में आने से मवेशी की मौत
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 7 Aug 2024 11:02 AM
share Share

झरिया। झरिया थाना क्षेत्र के लोअर चौथाई कुल्ही बाउरी पट्टी में बीसीसीएल के हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक मवेशी की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही आसपास के काफी संख्या में लोग जुट गए। स्थानीय लोगों ने मवेशि की मालिक सूचना दिया। सूचना मिलते ही मवेशि मालिक घटनास्थल पर पहुंच कर रोने लगे। लोगों ने आरोप लगाया कि प्रबंधन के लापरवाही के कारण एक मवेशी की तड़पकर जान चली गई। कई दिनों से नंगा तार गिरा हुआ था। लेकिन प्रबंधन इस पर ध्यान नहीं दिया। आसपास के कई लोग सोच के लिए जाते हैं। अगर आम आदमी बिजली के चपेट में आते हैं तो बड़ा दुर्घटना घट सकती थी। घटना स्थल पर बस्ताकोला क्षेत्र के बीसीसीएल कर्मी पहुंचकर लाइन को दुरुस्त करने के लिए पहुंच गए। मवेशी मलिक सुबोध सिंह ने बताया कि सुबह मवेशी को चरने के छोड़ दिये थे। झाड़िया तरफ जैसे ही गया। बिजली की चपेटे में आ गया। मवेशी की कीमत लगभग एक लाख था। एक झटके में ही मवेशी की मौत हो गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें