बाईक मे एक वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत व एक घायल
बाईक मे एक वाहन ने मारी टक्कर, एक की मौत व एक घायल निरसा,प्रतिनिधि। मुगमा
निरसा, प्रतिनिधि। मुगमा बाईपास कोलकाता-दिल्ली लेन में गुरुवार की देर रात एक वाहन ने बाईक में जोरदार टक्कर दे मारा। जिससे बाईक सवार एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि बाईक सवार दूसरे युवक गंभीर रुप घायल हो गया। सूचना मिलते ही निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। एनएचएआई के एम्बुलेंस से दोनों को एसएनएमएमसीएच धनबाद भेजा। वहीं दुर्घटनाग्रस्त बाइक को जब्त कर निरसा थाना ले गए। टक्कर मारने वाला वाहन भाग निकला। समाचार लिखे जाने तक मृतक व घायल युवक की पहचान नहीं हो सकी थी। बताया जा रहा है कि गुरुवार की रात करीब एक बजे पल्सर बाइक में सवार दो युवक तेज रफ़्तार से मैथन से धनबाद की ओर जा रहे थे। अज्ञात वाहन की चपेट में आकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में बाइक का अगला चक्का और सामने का हिस्सा टूटकर अलग हो गया। समाचार लिखे जाने तक मृतक एवं घायल की पहचान नहीं हो पाई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।