Hindi Newsझारखंड न्यूज़धनबादHeavy Rain and Lightning Cause Prolonged Power Outages in Dhanbad and Surrounding Areas

बारिश व ठनका से शहर से गांव तक 15 घंटे बिजली गुल

धनबाद और आसपास के क्षेत्रों में भारी बारिश और ठनका के कारण 15-15 घंटे बिजली गुल रही। ट्रांसफॉर्मर और अन्य उपकरणों में खराबी के चलते बिजली आपूर्ति में देरी हो रही है। इससे पानी संकट भी बढ़ गया है।

बारिश व ठनका से शहर से गांव तक 15 घंटे बिजली गुल
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 13 Aug 2024 09:02 PM
हमें फॉलो करें

धनबाद, संवाददाता भारी बारिश व ठनका से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक 15-15 घंटे बिजली गुल रही। बीत दो-तीन दिनों से बारिश और ठनका से बिजली उपकरण में लगातार खराबी आ रही है। विभाग को समस्या ढूंढ़ने और उसे दूर करने में काफी वक्त लग रहा है। रात में खराबी आने पर दूसरे दिन दोपहर के बाद तक बिजली आपूर्ति की जा रही है। कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मर में भी खराबी आ रही है। इससे दो-दो दिन तक लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ रहा है। मेमको, भेलाटांड़, भूली, वासेपुर, राजगंज, टुंडी, बरवाअड्डा, गोविंदपुर, बलियापुर सहित अन्य क्षेत्र ज्यादा प्रभावित है। इससे लोग परेशान हैं। लगातार इतनी देर बिजली नहीं होने से लोगों को पानी संकट का भी सामना करना पड़ रहा है।

खराबी को दूर करने में छूट रहे है पसीने

धनबाद व गोविंदपुर डिवीजन के कार्यपालक अभियंता शिवेंद्र कुमार व मुकुल कुमार का कहना है कि पिछले तीन-चार दिन से लगातार बारिश और ठनका से ट्रांसफॉर्मर, इंसुलेटर व अंडरग्राउंड केबल में खराबी उत्पन्न हो रही है। लगातार कई बार पेट्रोलिंग करने के बावजूद खराबी की पहचान नहीं हो पाती है। रात में खराबी उत्पन्न होने पर उसकी पहचान काफी मुश्किल होती है। बड़ी खराबी होने पर दूसरे दिन रिपेंयरिंग कर बिजली आपूर्ति की जाती है। आंधी-बारिश से कई जगहों पर पेड़ की डाली व पोल भी टूट रहे हैं। इससे संबंधित इलाकों में अधिक देर तक बिजली संकट रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें