धनबाद, वरीय संवाददाता प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों में भारी भीड़ है। जाने के लिए लंबी वेटिंग है तो वहीं वापस लौटने के लिए ट्रेनों में सीट नहीं है। भीड़ और यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे रोजाना नई ट्रेनों की घोषणा कर रही है। हालांकि धनबाद के लिए राहत की खबर है कि यहां से कुंभ स्पेशल बस की शुरुआत की गई है। संचालक ने बताया कि शिवगंगा बस सर्विस एसी स्लीपर बस सेवा शुरू कर रही है। अमृत स्नान में भाग लेने के लिए यह सुविधा दी जा रही है। शेष बचे चारों अमृत स्नान में यहां के श्रद्धालु प्रयागराज जा सकेंगे। बस अमृत स्नान से एक दिन पहले धनबाद से दोपहर एक बजे खुलेगी और दूसरे दिन रात आठ बजे प्रयागराज से धनबाद के बस खुलेगी। मालूम हो कि महाकुंभ के चारों अमृत स्नान 29 जनवरी, 03, 12 व 26 फरवरी को है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।