Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsHearing in Attempted Murder Case Against MP Dhulu Mahto Court Proceedings Continue
डोमन महतो पर जानलेवा हमला के मामले में बहस पूरी
धनबाद में डोमन महतो पर जानलेवा हमले के मामले की सुनवाई हुई। सांसद ढुलू अदालत में उपस्थित नहीं थे। उनके वकील ने बहस की और अभियोजन को भी बहस करने का निर्देश दिया। डोमन महतो की शिकायत पर 29 अप्रैल 2019...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 24 June 2025 03:53 AM

धनबाद, प्रतिनिधि डोमन महतो पर जानलेवा हमला करने के मुकदमे की सुनवाई सोमवार को अदालत में हुई। इस दौरान सांसद ढुलू हाजिर नहीं थे। एमपी एमएलए कोर्ट के विशेष न्यायाधीश डीसी अवस्थी की अदालत में सांसद ढुलू की ओर से सुप्रीम कोर्ट के अधिवक्ता ललन ओझा ने बहस की। सांसद ढुलू की ओर से बहस पूरी होने के बाद अदालत ने अभियोजन को बहस करने का आदेश दिया। डोमन महतो की शिकायत पर 29 अप्रैल 2019 को प्राथमिकी ढुलू महतो, अजय गोराईं, बूढ़ा राय, कृष्णा रविदास उर्फ विनय रविदास एवं बिट्टू सिंह के विरुद्ध गाली गलौज व जानलेवा हमला का आरोप लगाते हुए दर्ज की गई थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।