Health Facilities in Ayushman Arogya Mandir of Kataras in Critical Condition तिलाटांड़ में नर्स के भरोसे चल रहा आयुष्मान आरोग्य मंदिर, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsHealth Facilities in Ayushman Arogya Mandir of Kataras in Critical Condition

तिलाटांड़ में नर्स के भरोसे चल रहा आयुष्मान आरोग्य मंदिर

कतरास की आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य सुविधाएं चिंताजनक हैं। चिकित्सक की अनुपस्थिति में नर्स लक्ष्मी कुमारी मरीजों का इलाज कर रही हैं। प्राथमिक उपचार किट और भर्ती की सुविधा का अभाव है, जिससे...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 8 Oct 2025 03:51 AM
share Share
Follow Us on
तिलाटांड़ में नर्स के भरोसे चल रहा आयुष्मान आरोग्य मंदिर

कतरास, प्रतिनिधि। कतरास की तिलाटांड़ कॉलोनी के समीप रूपांतर नामक भाड़े के मकान में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर में स्वास्थ्य सुविधाओं की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। चिकित्सक की अनुपस्थिति में यहां मरीजों का इलाज नर्स लक्ष्मी कुमारी के भरोसे चल रहा है। हिंदुस्तान की टीम मंगलवार की दोपहर लगभग 12.35 बजे जब केंद्र पहुंची तो पाया कि चिकित्सक मौके पर मौजूद नहीं थे। मरीजों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से चिकित्सक से उनकी भेंट नहीं हो रही है। केंद्र में फर्स्ट एड किट और मरीज भर्ती की सुविधा दोनों का अभाव है। ऐसे में छोटी दुर्घटनाओं में घायल होकर आने वाले मरीजों को केवल दवा देकर लौटा दिया जाता है।

केंद्र में प्रतिदिन करीब 10 से 12 मरीज इलाज के लिए पहुंचते हैं, जिन्हें केवल दवा और परामर्श दिया जाता है। आयुष्मान आरोग्य मंदिर में एक चिकित्सक, एक नर्स, एक एमपीडब्ल्यू, एक क्लीनर और एक नाइट गार्ड की नियुक्ति की गई है, लेकिन मौके पर केवल नर्स और क्लीनर ही मिले, बाकी कर्मी अनुपस्थित थे। नर्स लक्ष्मी कुमारी ने बताया कि प्राथमिक उपचार किट की व्यवस्था फिलहाल नहीं है। इसलिए दुर्घटनाग्रस्त मरीजों को सरकारी अस्पताल भेजना पड़ता है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस केंद्र की स्थिति सुधारने और बुनियादी चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने की जरूरत है, ताकि लोगों को प्राथमिक स्वास्थ्य सेवाओं के लिए दर-दर नहीं भटकना पड़े। क्या कहते हैं लोग शुभम हजारी : आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र में इलाज की उचित व्यवस्था नहीं है। यहां सिर्फ इलाज के नाम पर दवा बांटी जाती है। चोटिल हुए व्यक्ति का इलाज यहां नहीं होने से स्थानीय लोगों को निजी अस्पताल का सहारा लेना पड़ता है। बद्री हजारी : आयुष्मान आरोग्य मंदिर केंद्र का संचालन तो हो रहा है, लेकिन मरीज के भर्ती करने की सुविधा एवं फर्स्ट एड की सुविधा नहीं दी गई है। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वर्जन वह फिलहाल छुट्टी पर हैं और गुरुवार को केंद्र में लौटेंगी। आरोग्य मंदिर में मरीजों को समुचित चिकित्सा सुविधा मुहैया कराई जाएगी। किसी भी मरीज को किसी तरह की परेशानी नहीं होने दी जाएगी। -राखी वर्मा, चिकित्सक, आयुष्मान आरोग्य मंदिर, तिलाटांड़।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।