शिविर लगाकर डायरिया पीड़ितों का किया इलाज
धनबाद के पूर्वी टुंडी प्रखंड स्थित शहरपुरा गांव में आयुष फाउंडेशन और जेपी ग्रुप द्वारा स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 100 से अधिक लोगों की जांच की गई, जिनमें से कई डायरिया से...
Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादWed, 17 Sep 2025 05:58 AM

धनबाद पूर्वी टुंडी प्रखंड स्थित शहरपुरा गांव में मंगलवार को आयुष फाउंडेशन और जेपी ग्रुप ने स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया। इसमें 100 से अधिक लोगों की स्वास्थ्य जांच की गई। बड़ी संख्या में लोग डायरिया से पीड़ित पाए गए। सभी का इलाज किया गया और मुफ्त दवाएं दी गईं। इस दौरान लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। शिविर में डॉ एम भट्टाचार्य, प्रियांशु कुमारी और शिल्पा कुमारी ने मरीजों की जांच की। शिविर सफल बनाने में आयुष फाउंडेशन के अध्यक्ष गणेश शर्मा, सचिव अर्पिता अग्रवाल और कोषाध्यक्ष गोविंद मोहन, कुमार प्रशांत, कुंदन आदि की अहम भूमिका थी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




