Hanuman Jayanti Celebrations in Dhanbad Devotional Events Across Temples राम दूत अतुलित बल धामा... अंजनि पुत्र पवनसुत नामा, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsHanuman Jayanti Celebrations in Dhanbad Devotional Events Across Temples

राम दूत अतुलित बल धामा... अंजनि पुत्र पवनसुत नामा

धनबाद में हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर शहर भर में जयकारों से गूंज उठा। मंदिरों में विशेष आयोजन किए गए, जिसमें सुंदरकांड पाठ और हरिनाम संकीर्तन शामिल था। शक्ति मंदिर में मां की प्रतिमा के समक्ष हनुमान...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादSun, 13 April 2025 05:26 AM
share Share
Follow Us on
राम दूत अतुलित बल धामा... अंजनि पुत्र पवनसुत नामा

धनबाद, वरीय संवाददाता श्रीराम और हनुमान जी के जयकारों से पूरा शहर गुंजायमान हुआ। हनुमान जन्मोत्सव पर पर वीर बंजरंगी की भक्ति, शक्ति और शौर्य का खूब प्रदर्शन हुआ। हनुमान जी के प्रकटोत्सव पर सभी मंदिरों में विशेष आयोजन हुए। धैया, बरटांड़, सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, खड़ेश्वरी मंदिर, भुईंफोड़ मंदिर, हीरापुर पंचमुखी हनुमान मंदिर, श्रीश्री पंचमूर्ति मंदिर खोखन तालाब जेसी मल्लिक को विशेष रूप से सजाया गया था। सभी स्थान पर हनुमान जी की पूजा हुई। सुबह से ही मंदिरों में भीड़ लगी रही।

कहीं सुंदरकांड तो कहीं हरिनाम संकीर्तन

हनुमान जन्मोत्सव पर शनिवार को पूरे दिन मंदिरों मे पूजा अर्चना हुई। कई मंदिरों में सुंदरकांड का पाठ हुआ तो कई जगह हरिनाम संकीर्तन का आयोजन हुआ। जय हनुमान और राम नाम के जयकारों से घर- मंदिर गुंजायमान हुए।

शक्ति मंदिर में हनुमान जी की पूजा

शक्ति मंदिर में मां की प्रतिमा के समक्ष ही हनुमान जी विराजमान हैं। शनिवार को हनुमान जन्मोत्सव पर मातारानी की आरती के साथ यहां विशेष पूजन हुआ। बजरजंबली की पूजा अर्चना के बाद भोग लगाया गया व सर्वकल्याण की कामना की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।