Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsGST Raids Coal Businessman s Residence in Dhanbad for Tax Irregularities
कोयला व्यवसायी के घर जीएसटी टीम का छापा

कोयला व्यवसायी के घर जीएसटी टीम का छापा

संक्षेप: धनबाद में जीएसटी टीम ने एक कोयला व्यवसायी के आवास पर जांच की। कार्रवाई के दौरान कागजात जब्त किए गए और कर संबंधी अनियमितताओं का मामला सामने आया। टीम ने वित्तीय दस्तावेजों और संबंधित फाइलों की जांच की।...

Fri, 17 Oct 2025 03:11 AMNewswrap हिन्दुस्तान, धनबाद
share Share
Follow Us on

धनबाद, मुख्य संवाददाता शहर के एक कोयला व्यवसायी के धैया स्थित आवास पर पहुंच कर गुरुवार को जीएसटी टीम ने कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान दिल्ली व बोकारो की जीएसटी की टीम ने कागजात जब्त किए। जांच के दौरान कर संबंधी अनियमितता का मामला पकड़ में आया है। कागजात की विस्तृत जांच की जा रही है। आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) से भी यह मामला जुड़ा हुए बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल जीएसटी की टीम सुबह आठ बजे से धैया आवास पहुंची। उसके बाद गोला स्थित यश एलॉय फैक्ट्री गई। जांच के दौरान टीम ने वित्तीय दस्तावेज, लैपटॉप और संबंधित फाइलों की जांच की।

चर्चा है कि जांच की कार्रवाई दस घंटे तक चली। महिला अधिकारी समेत सेंट्रल जीएसटी टीम में चार अधिकारी शामिल थे। टीम ने कंपनी से जुड़े लेन-देन और टैक्स भुगतान से संबंधित रिकॉर्ड की जांच की है। यह भी चर्चा है कि आने वाले समय में अन्य संबंधित व्यवसायी के ठिकानों पर भी कार्रवाई हो सकती है। अधिकारियों की ओर से मामले में कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया गया है।