
कोयला व्यवसायी के घर जीएसटी टीम का छापा
संक्षेप: धनबाद में जीएसटी टीम ने एक कोयला व्यवसायी के आवास पर जांच की। कार्रवाई के दौरान कागजात जब्त किए गए और कर संबंधी अनियमितताओं का मामला सामने आया। टीम ने वित्तीय दस्तावेजों और संबंधित फाइलों की जांच की।...
धनबाद, मुख्य संवाददाता शहर के एक कोयला व्यवसायी के धैया स्थित आवास पर पहुंच कर गुरुवार को जीएसटी टीम ने कार्रवाई की है। कार्रवाई के दौरान दिल्ली व बोकारो की जीएसटी की टीम ने कागजात जब्त किए। जांच के दौरान कर संबंधी अनियमितता का मामला पकड़ में आया है। कागजात की विस्तृत जांच की जा रही है। आईटीसी (इनपुट टैक्स क्रेडिट) से भी यह मामला जुड़ा हुए बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि सेंट्रल जीएसटी की टीम सुबह आठ बजे से धैया आवास पहुंची। उसके बाद गोला स्थित यश एलॉय फैक्ट्री गई। जांच के दौरान टीम ने वित्तीय दस्तावेज, लैपटॉप और संबंधित फाइलों की जांच की।
चर्चा है कि जांच की कार्रवाई दस घंटे तक चली। महिला अधिकारी समेत सेंट्रल जीएसटी टीम में चार अधिकारी शामिल थे। टीम ने कंपनी से जुड़े लेन-देन और टैक्स भुगतान से संबंधित रिकॉर्ड की जांच की है। यह भी चर्चा है कि आने वाले समय में अन्य संबंधित व्यवसायी के ठिकानों पर भी कार्रवाई हो सकती है। अधिकारियों की ओर से मामले में कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया गया है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




