ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादकेंद्रीय विद्यालय में बच्चों का धमाल

केंद्रीय विद्यालय में बच्चों का धमाल

गुरुवार को केन्द्रीय विद्यालय नंबर एक विनोद नगर में ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। बच्चों ने अपने दादा-दादी, नाना-नानी का कार्यक्रम में शानदार ढंग से स्वागत किया। विशेषकर छोटे बच्चों द्वारा...

केंद्रीय विद्यालय में बच्चों का धमाल
हिन्दुस्तान टीम,धनबादThu, 21 Dec 2017 11:26 PM
ऐप पर पढ़ें

केंद्रीय विद्यालय नंबर एक विनोद नगर में गुरुवार को ग्रैंड पेरेंट्स डे का आयोजन किया गया। बच्चों ने कार्यक्रम में अपने दादा-दादी, नाना-नानी का शानदार ढंग से स्वागत किया। विशेषकर छोटे बच्चों की प्रस्तुति नानी तेरी मोरनी को... पढ़ोगे लिखोगे गीत को जमकर वाहवाही मिली।

सास-बहू की नोक-झोंक को दर्शाते हुए बच्चों ने नाटक पेश किया। नाटक में कई बार हंसने के क्षण आए, जिसे देख सभी लोट-पोट हो गए। प्राचार्य एम मार्डी ने कहा कि आज के व्यस्त समय में बुजुर्ग, अभिभावक और बच्चों के बीच संबंध, सौहार्द, आदर, प्रेम की भावना कहीं-न-कहीं धूमिल हो रही है। इन्हीं मानवीय मूल्यों को जागृत करने के लिए यह आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि घर में दादा-दादी, नाना-नानी और बच्चों के बीच आपसी प्यार बना रहे। मौके पर उपप्राचार्य सुश्री ए लकड़ा, प्रधानाध्यापक मनीष झा समेत अन्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें