सफला एकादशी पर झरिया में श्याम भक्तों ने निकाली निसान शोभा यात्रा
झरिया में पौष माह की सफला एकादशी पर श्री श्याम मंदिर से भव्य निसान शोभा यात्रा निकाली गई। यह यात्रा पूरे शहर में गाजे-बाजे के साथ निकली और मंदिर पहुंचकर 101 निसान अर्पित किए गए। इस दौरान बाबा श्री...

झरिया। पौष माह की सफला एकादशी पर गुरुवार को झरिया के श्री श्याम मंदिर से भव्य निसान शोभा यात्रा निकाली गई। गाजे-बाजे के साथ सुबह में निकली निसान शोभा यात्रा पूरे शहर का भ्रमण कर मंदिर पहुंची। यहां पर पूजा-अर्चना कर बाबा श्री श्याम के चरणों में 101 निसान अर्पित किए गए। इस दौरान बाबा श्री श्याम के जयकारे से पूरा क्षेत्र गूंजते रहा। यहां प्रत्येक माह की एकादशी पर निसान शोभा यात्रा निकाली जाती है। मौके पर श्री श्याम मंदिर झरिया धाम के रघुवीर गोयल, शिवकुमार अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, विवेक सिंघल, राजेश तुलस्यान, दिनेश अग्रवाल, आयुष जलान, संदीप कथुरिया आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।