परिवर्तिनी एकादशी पर झरिया में निकली भव्य निसान शोभा यात्रा
परिवर्तिनी एकादशी के अवसर पर झरिया के श्री श्याम मंदिर से भव्य निसान शोभा यात्रा निकाली गई। पंडित कैलाश पांडेय ने निसान पूजन कराया। 321 भक्तों ने निसान उठाया और भजन-कीर्तन के साथ नगर भ्रमण किया।...

झरिया, प्रतिनिधि। परिवर्तिनी एकादशी पर बुधवार को झरिया के श्री श्याम मंदिर से भव्य निसान शोभा यात्रा गाजे बाजे व फूल मालाओं से सुशोभित बाबा के मनमोहक दरवार के साथ निकली। इसके पूर्व मंदिर परिसर में पंडित कैलाश पाण्डेय ने विधिवत मंत्रोच्चारण के साथ निसान पूजन कराया। यहां पर यजमान के रूप में सन्नी अग्रवाल सपरिवार बैठे थे। निसान पूजन के बाद जय श्री श्याम, हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा, सावले सरकार की जयकारें से झरिया गुंज उठा। 321 श्याम भक्तों ने निसान उठाया। हाथों में निसान और मुंह से जय श्री श्याम का उदघोष लगाते भक्त चल रहे थे।
पैदल नगर भ्रमण करते हुए श्याम भक्त पुन: मंदिर पहुंचे। जहां पर बारी बारी से भक्तों ने श्याम प्रभू के चरणों में निसान अर्पित कर आशीर्वाद लिया। झरिया से 321, हीरापुर से 121, कतरास से 21 और करकेन्द से 25 निसान बाबा को चढ़ाया गया। दोपहर में विभिन्न प्रकार के फूल मालाओं, तुलसी पत्ता, ईत्र से बाबा का भव्य श्रृंगार किया गया। शाम को संध्या आरती के बाद बाबा ज्योत प्रज्जवलित किया गया। ज्योत दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की भीड उमड पड़ी। देर शाम स्थानीय भजन गायकों ने भजन कीर्तन की शुरूआत गणेश स्तुति के साथ की। गजानंद आ जाओं.. ना जाने किस भेष में आकर काम मेरा कर जाता है में जो मांगू श्याम को मुझे चुपके से दे जाता है...आज एकादशी की रात है बाबा थाने आनों है....सावले सरकार की करले तू पुकार..आदि जैसे भजनों पर श्याम भक्त नाचते झूमते रहे। वही हीरापुर धनबाद श्री श्याम ध्वजा पद यात्रा की ओर से श्याम भक्त निसान लेकर पैदल झरिया धाम पहुंचे। बाबा को निसान अर्पित किया। मौके पर रघुवीर गोयल, शिवकुमार अग्रवाल,नवीन पोद्दार, नीलेश अग्रवाल, संदीप कथूरिय,विवेक सिंगल,अभिषेक अग्रवाल, दिनेश अग्रवाल,यशवंत अग्रवाल,विक्की शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




