तीन दिवसीय काली पूजा के समापन पर महा प्रसाद का वितरण
झरिया प्रतिनिधिझरिया प्रतिनिधि झरिया आमलापाड़ा हरि मंदिर प्रांगण में मां भावतारिणी मंदिर परिसर में तीन दिवसीय काली पूजा बहुत ही धूमधाम से मनाया गया। प
झरिया, प्रतिनिधि। झरिया आमलापाड़ा हरि मंदिर प्रांगण में मां भावतारिणी मंदिर परिसर में तीन दिवसीय काली पूजा धूमधाम से मनाया गया। पुरोहित अंजन चक्रवर्ती व पंडित मंगल हाजरा ने पूजा की। शनिवार को काफी संख्या में महिला श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर मां काली से आशीर्वाद लिया। कमेटी द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया। मंदिर परिसर में भाजपा प्रत्याशी रागिनी सिंह, सिदार्थ गौतम, कांग्रेस प्रत्याशी समर्थक अश्वनी सिंह, पूर्व मेयर इंदु देवी ने मंदिर में माथा टेका। पंडित मंगल हाजरा ने बताया कि 1943 से मां भावतारिणी (काली की एक रूप) की पूजा हो रही है। हरेक साल हजारों की संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचकर अन्नकूट महाप्रसाद ग्रहण करते है। पश्चिम बंगाल, पाथरडीह, डिगवाडीह, भौंरा सहित कई जगह से श्रद्धालु मंदिर पहुंचते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।