Grand Kalash Yatra to Kick Off Nine-Day Shri Ram Mahayagya in Barora भव्य कलश सह शोभा यात्रा के साथ चिटाहीधाम में होगा श्रीराम महायज्ञ, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsGrand Kalash Yatra to Kick Off Nine-Day Shri Ram Mahayagya in Barora

भव्य कलश सह शोभा यात्रा के साथ चिटाहीधाम में होगा श्रीराम महायज्ञ

बरोरा में 4 फरवरी को श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ भव्य कलश सह शोभा यात्रा से होगा। लगभग एक लाख श्रद्धालु यात्रा में शामिल होंगे। यात्रा में हाथी, ऊंट, घोड़े और विभिन्न बैंड पार्टियाँ शामिल होंगी। सांसद...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 30 Dec 2024 01:19 AM
share Share
Follow Us on
भव्य कलश सह शोभा यात्रा के साथ चिटाहीधाम में होगा श्रीराम महायज्ञ

बरोरा, प्रतिनिधि। चिटाहीधाम के रामराज मंदिर परिसर में आयोजित होने वाले नौ दिवसीय श्रीराम महायज्ञ का शुभारंभ 4 फरवरी को भव्य कलश सह शोभा यात्रा से होगा। भव्य कलश यात्रा का शुभारंभ प्रात: छह बजे तेलमच्चो (महुदा) के दामोदर नदी से होगा। धनबाद सांसद ढुलू महतो और बाघमारा विधायक शत्रुध्न महतो की अगुवाई में लगभग एक लाख से अधिक महिला व पुरूष श्रदालु कलश यात्रा में शामिल होंगे। हाथी, ऊंट, घोड़ा, विभिन्न शहरों के बैंड पार्टी, जागरण टीम, डीजे टीम, झांकी टीम कलश सह शोभा यात्रा का मुख्य आकर्षण होगा। मंदिर कमेटी की ओर से 25 हजार कलश महिला श्रद्धालुओं के बीच वितरण होगा। कलश सह शोभा यात्रा को ऐतिहासिक बनाने के लिए रविवार को रामराज मंदिर परिसर में सांसद ढुलू महतो और विधायक शत्रुध्न महतो की अध्यक्षता में बैठक हुई। इसमें महायज्ञ से संबंधित कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। इस दौरान कार्यकर्ताओं की अलग-अलग टीम गठित कर उन्हें जिम्मेवारी सौंपी गई।

ये होंगे कलश सह शोभायात्रा के मुख्य आकर्षण : कलश सह शोभायात्रा में 51 घोड़ा, 11 ऊंट, 5 हाथी, रामगढ़ ताशा पार्टी की दो टीम, हेमंत दुबे व पंकज शर्मा की जागरण टीम, चन्दनकयारी की सार्जन डीजे, बंगाल की ढांकी टीम, नागपुर की बैंड टीम, पं. बंगाल की छउ नृत्य की दो टीम, टुंडी की आदिवासी नृत्य की दो टीम, सिल्ली के नगाड़ा-ढोल टीम, कोलकाता व नागपुर की झांकी टीम, चास की सारण बैंड, झरिया की नेहा बैंड, बोकारो की अवतार बैंड, पंजाब की पंजाब बैंड समेत अन्य इवेंट्स होंगे। यात्रा में आपातकालीन के लिए मेडिकल टीम से लैस 4 एम्बुलेंस होंगे। यज्ञ स्थल पर श्रद्धालुओं के लिए महाप्रसाद ग्रहण के लिए 16 काउंटर होंगे। 9 फरवरी 2025 को भोजपुरी फिल्म के मशहूर गायक व नायक पवन सिंह का भव्य कार्यक्रम होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।