महारुद्र यज्ञ पर बरवाअड्डा में निकली कलश यात्रा
छोटापीछरी धाम में मां पार्वती, गणेश, कार्तिकेय, हनुमान और नन्दी महराज मंदिर की प्राण-प्रतिष्ठा एवं महारुद्र यज्ञ के लिए कलश यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में 151 कुंवारी कन्याओं सहित सैकड़ों महिलाओं ने...

बरवाअड्डा। मां पार्वती, गणेश कार्तिकेय, हनुमान, नन्दी महराज मंदिर प्राण-प्रतिष्ठा एवं महारुद्र यज्ञ को लेकर रविवार को छोटापीछरी धाम से गाजे बाजे, केसरिया पताका व जय श्रीराम के जयकारे के कलश यात्रा निकाली गई। कलश यात्रा में 151 कुंवारी कन्याओं समेत सैकड़ों महिलाओं ने भाग लिया। कलश यात्रा छोटापीछरी धाम प्रांगण से भ्रमण करते देव परिसर होते हुए जीटी रोड पंच भरवा पुल स्थित जोरिया पहुंचा। जहां पंडित महादेव पांडेय ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कलश में जल भरवाया। पुनः कलश यात्रा पंच भरवा पुल से उदयपुर होते हुए छोटा पीछरी धाम पहुंचा जहां कलश पात्र स्थापित कर पूजा की गई। कलश यात्रा में जिप सदस्य स्वाति कुमारी व भाजपा नेता दिलीप चौधरी शामिल हुए। कलश यात्रा को सफल बनाने में छोटापीछरी ग्रामवासी व बरवाअड्डा पुलिस का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यज्ञ में मुख्य जजमान कांग्रेस चौधरी, मीना देवी, नवल चौधरी रंभा देवी, राम प्रसाद चौधरी व आशा देवी थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।