डाक विभाग का महा मेला आयोजित
डाक विभाग के द्वारा न्यू टाउन हॉल में शुक्रवार को महामेला का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सर्किल रांची के पीएमजी (बीडी) संजीव रंजन...

धनबाद, वरीय संवाददाता
डाक विभाग के द्वारा न्यू टाउन हॉल में शुक्रवार को महामेला का आयोजन किया गया। इसमें बतौर मुख्य अतिथि झारखंड सर्किल रांची के पीएमजी (बीडी) संजीव रंजन शामिल हुए। इन्होंने कार्यक्रम के दौरान डाक विभाग की कार्यशैली पर प्रकाश डाला। कहा कि झारखंड सर्किल को पूरे देश में सबसे अव्वल करना है। इसके लिए सभी को पूरी लगन के साथ काम करना होगा। मौके पर वरीय डाक अधीक्षक अमरेंद्र कुमार, एसआरएम धनबाद एसएन सिंह, एडी (बीडी) झारखंड सर्किल निरंजन कुमार, बीपीईए के सर्किल सचिव प्रभात रंजन समेत डाक विभाग धनबाद मंडल के सभी पदाधिकारी एवं कर्मचारी शामिल थे। मौके पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों सम्मानित किया गया।