धनबाद मुख्य संवाददाता
धनबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम अखिलेश कुमार पांडेय को ईस्ट सेंट्रल रेलवे के महाप्रबंधक एलसी त्रिवेदी ने अवार्ड देने की घोषणा की है। पिछले साल अक्तूबर माह में रेल मंत्रालय ने निजी निवेश के जरिए छोटे और सड़क के किनारे स्टेशनों पर ‘गुड्स शेड डेवलपमेंट की नीति जारी की थी। सीनियर डीसीएम और उनकी टीम ने रिकार्ड समय में खुला टेंडर आमंत्रित कर रामगढ़ के भुरकुंडा स्टेशन के लिए सफलतापूर्वक टेंडर को अवार्ड करा दिया। रेलवे में धनबाद डिवीजन पहला डिवीजन है, जहां गुड्स शेड डेवलपमेंट के लिए टेंडर का इतने कम से समय में फाइनल किया गया है। जीएम ने इस उपलब्धि के लिए अखिलेश कुमार पांडेय और उनकी टीम को 25 हजार रुपए ग्रुप अवार्ड देने की घोषणा की।