ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादगिरिडीह: पंचायत ने निपटाया डायन बिसाही का मामला

गिरिडीह: पंचायत ने निपटाया डायन बिसाही का मामला

डायन बिसाही के मामले को लेकर थाने के मंदिर परिसर में मंगलवार शाम पंचायत हुई। पंचों ने दोनों पक्षों की दलील सुनी। इसमें मीनू हेम्ब्रम को दोषी करार दिया गया। आरोपी ने भरी पंचायत में दोबारा परिवार को...

गिरिडीह: पंचायत ने निपटाया डायन बिसाही का मामला
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 28 Nov 2018 08:58 PM
ऐप पर पढ़ें

डायन बिसाही के मामले को लेकर थाने के मंदिर परिसर में मंगलवार शाम पंचायत हुई। पंचों ने दोनों पक्षों की दलील सुनी। इसमें मीनू हेम्ब्रम को दोषी करार दिया गया। आरोपी ने भरी पंचायत में दोबारा परिवार को परेशान न करने की हामी भरी। इसके बाद पंचायत ने उसे माफ कर दिया। इस दौरान

यह मामला जेरूआडीह पंचायत के बुढ़ियासारे गांव का है। आरोपी मीनू हेम्ब्रम ने एक महिला को डायन बताकर प्रताड़ित करता था। पीड़िता के पति ने इसका विरोध किया तो 23 नवबंर की शाम उसके साथ मारपीट की गई। बीचबचाव करने गई पत्नी के साथ भी धक्का-मुक्की की गई। आरोपी ने परिवार को जिंदा जलाने की धमकी तक दे डाली थी। पीड़िता ने 24 नवबंर की सुबह थाने में आवेदन दिया मगर पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। इसके बाद 25 नवबंर की रात आरोपी ने पीड़िता के घर में आग लगा दी। उस समय परिवार के पांच लोग सो रहे थे। गांववालों ने पूरे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला।

इस मामले को लेकर बुधवार को देर शाम तक पंचायत हुई। पंचों के बीच मीनू हेम्ब्रम ने पीड़ित महिला के साथ भविष्य में ऐसी कोई गलती नहीं करने पर हामी भरी। साथ में मारपीट में गंभीर रूप से घायल पीड़िता के पति के इलाज की शर्त पर महिला ने उसे माफ कर दिया। मुखिया प्रतिनिधि राजेन्द्र पंडित मौजूद थे। दोनों पक्षों के बीच सुलह हो जाने के कारण पीड़िता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई। आरोपी पीड़िता के रिश्ते में जेठ लगता है। इस मामले की जांच कर रहे एएसआई उमेश सिंह ने कहा कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें