Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsGas Cylinder Explosion in Sijua Market One Dead Local Area in Shock
आगजनी की घटना के दूसरे दिन पांडेडीह बाजार में पसरा रहा सन्नाटा, मृतक खेदन सोनार का हुआ अंतिम संस्कार

आगजनी की घटना के दूसरे दिन पांडेडीह बाजार में पसरा रहा सन्नाटा, मृतक खेदन सोनार का हुआ अंतिम संस्कार

संक्षेप: सिजुआ के पांडेडीह बाजार में रविवार को गैस सिलेंडर विस्फोट से एक दुकानदार खेदन सोनार की मौत हो गई। घटना के बाद पूरे क्षेत्र में सन्नाटा पसरा है। पुलिस और दमकल कर्मियों ने समय पर पहुंचकर बड़ी दुर्घटना...

Tue, 7 Oct 2025 06:01 AMNewswrap हिन्दुस्तान, धनबाद
share Share
Follow Us on

सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के पांडेडीह बाजार स्थित सिजुआ-राजगंज मुख्य मार्ग के समीप रविवार की संध्या हुई गैस सिलेंडर विस्फोट की भयावह घटना के बाद सोमवार को बाजार की सभी दुकानें दोबारा खुलीं, लेकिन पूरे इलाके में सन्नाटा पसरा रहा। रविवार को जनता साइकिल और गैस रिफिल दुकान में सिलेंडर भरते समय अचानक जोरदार धमाके के साथ आग लग गई थी। इस दौरान तोपचांची थाना क्षेत्र के तांतरी बस्ती निवासी दुकानदार खेदन सोनार (55) आग की चपेट में आ गए थे, जिससे उनकी मौत हो गई। सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव तेतुलमारी के चंदौर बस्ती पहुंचते ही परिजनों के रोने-बिलखने से माहौल गमगीन हो गया।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

स्थानीय लोग बड़ी संख्या में शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे। बताया गया कि रविवार को पुलिस और दमकल कर्मियों के तत्काल पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया, अन्यथा आसपास की कई दुकानें और मकान इसकी चपेट में आ सकते थे। घटनास्थल पर सोमवार को दीवार तोड़कर बाहर निकले सिलेंडरों के अवशेष और बिखरे सामान अब भी दुर्घटना की भयावहता बयां कर रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, घटना के दौरान करीब आठ बार जोरदार धमाके की आवाज सुनाई दी थी, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई थी और मुख्य मार्ग घंटों जाम रहा था। आग बुझने के बाद पुलिस को दुकान के भीतर गोदाम में घायल अवस्था में खेदन सोनार मिले थे, जिन्हें धनबाद एसएनएमएमसीएच भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। मृतक अपने पीछे चार पुत्रियों और एक पुत्र को छोड़ गए हैं। सभी की शादी हो चुकी है। उनका पैतृक गांव तोपचांची थाना क्षेत्र के तांतरी है, लेकिन वे परिवार सहित चंदौर बस्ती में रहकर गैस रिफिलिंग का कार्य करते थे। गौरतलब है कि निजी स्तर पर गैस सिलेंडर रिफिलिंग का अवैध कारोबार कतरास-कोयलांचल क्षेत्र के कई स्थानों पर फल-फूल रहा है। कतरास के नदी किनारे, एलआईसी ऑफिस के आगे, गुहीबांध में खुलेआम अवैध तरीके से गैस सिलेंडर रिफिलिंग का काम होता है। जिससे इस तरह की दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। तेतुलमारी थाना प्रभारी विवेक चौधरी ने बताया कि घटना को लेकर यूडी केस दर्ज किया जा रहा है और जांच की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।