ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादपढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में लें हिस्सा

पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में लें हिस्सा

शनिवार को गुरुनानक कॉलेज धनबाद बैंक मोड़ कैंपस का दृश्य बदला-बदला सा था। शनिवार को गुरुनानक कॉलेज धनबाद बैंक मोड़ कैंपस का दृश्य बदला-बदला सा...

शनिवार को गुरुनानक कॉलेज धनबाद बैंक मोड़ कैंपस का दृश्य बदला-बदला सा था। 
शनिवार को गुरुनानक कॉलेज धनबाद बैंक मोड़ कैंपस का दृश्य बदला-बदला सा...
1/ 3शनिवार को गुरुनानक कॉलेज धनबाद बैंक मोड़ कैंपस का दृश्य बदला-बदला सा था। शनिवार को गुरुनानक कॉलेज धनबाद बैंक मोड़ कैंपस का दृश्य बदला-बदला सा...
शनिवार को गुरुनानक कॉलेज धनबाद बैंक मोड़ कैंपस का दृश्य बदला-बदला सा था। 
शनिवार को गुरुनानक कॉलेज धनबाद बैंक मोड़ कैंपस का दृश्य बदला-बदला सा...
2/ 3शनिवार को गुरुनानक कॉलेज धनबाद बैंक मोड़ कैंपस का दृश्य बदला-बदला सा था। शनिवार को गुरुनानक कॉलेज धनबाद बैंक मोड़ कैंपस का दृश्य बदला-बदला सा...
शनिवार को गुरुनानक कॉलेज धनबाद बैंक मोड़ कैंपस का दृश्य बदला-बदला सा था। 
शनिवार को गुरुनानक कॉलेज धनबाद बैंक मोड़ कैंपस का दृश्य बदला-बदला सा...
3/ 3शनिवार को गुरुनानक कॉलेज धनबाद बैंक मोड़ कैंपस का दृश्य बदला-बदला सा था। शनिवार को गुरुनानक कॉलेज धनबाद बैंक मोड़ कैंपस का दृश्य बदला-बदला सा...
हिन्दुस्तान टीम,धनबादSun, 21 Jan 2018 02:30 AM
ऐप पर पढ़ें

शनिवार को गुरुनानक कॉलेज धनबाद बैंक मोड़ कैंपस का दृश्य बदला-बदला सा था। कॉलेज के क्रिएटिविटी विभाग के छात्र-छात्राओं ने मौजूद अतिथियों, शिक्षकों व अन्य को अपनी मौलिकता से मंत्रमुग्ध कर दिया। मौका था वार्षिक समारोह के आयोजन का। विशेषकर शबद, माइम, वेस्टर्न सोलो, हमीद आज भी और कल भी समेत अन्य कार्यक्रम ने जमकर वाह-वाही लूटी। कार्यक्रम का उद्घाटन कॉलेज सचिव डीएस ग्रेवाल व प्राचार्य प्रो. पी शेखर ने किया।

डीएस ग्रेवाल ने कहा कि छात्रों को पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियों में भी हिस्सा लेना चाहिए। धोनी की आत्मकथा की चर्चा करते हुए कहा कि धोनी ने वहां छक्का मारा, जहां सलेक्टर्स बैठे थे। प्राचार्य प्रो. पी शेखर ने कहा कि कॉलेज क्रिएटिविटी विभाग ने पिछले कुछ सालों से शानदार प्रदर्शन किया है। छात्रों ने अपने दम पर राष्ट्रीय स्तर पर स्थान बनाया। इस मौके पर विनोबा भावे विश्वविद्यालय युवा महोत्सव में विजेता छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। पुरस्कार पाने वालों में खुशी सिंह, शुभी बावेजा, एकता, श्वेता, ज्योति, शीतल कुमारी सोनी, ज्योति वर्मा, सुनैना, मुस्कान, लवली, प्रगति, निधि, किंशुक, जितेंद्र, अखिल, उज्ज्वल, गोविंद, ऋषभ, सौरभ, सौभिक, धीरज, राजगीर के साथ कोच राममूर्ति पाठक, सतीश, स्वरूप, इंद्र गुरु को कॉलेज की ओर से सम्मानित किया गया। इस मौके पर कोर्डिनेटर डा. रंजना दास, डा. मीना मालखंडी, प्रो. देवाशीष बोस, प्रो. अरविंद कुमार, प्रो. भुवनेश्वर प्रसाद, प्रो. अमरजीत सिंह, प्रो.संजय प्रसाद, प्रो. संजय सिन्हा समेत अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें