ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादशिक्षक आज से काला बिल्ला लगाकर बच्चों को पढ़ाएंगे

शिक्षक आज से काला बिल्ला लगाकर बच्चों को पढ़ाएंगे

मंगलवार व बुधवार को जिले के प्राथमिक शिक्षक काला बिल्ला लगाकर पठन-पाठन...

शिक्षक आज से काला बिल्ला लगाकर बच्चों को पढ़ाएंगे
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 15 Oct 2019 01:43 AM
ऐप पर पढ़ें

मंगलवार व बुधवार को जिले के प्राथमिक शिक्षक काला बिल्ला लगाकर पठन-पाठन करेंगे। अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार, उपाध्यक्ष राजकुमार वर्मा, महासचिव नंदकिशोर सिंह, शरीफ रजा समेत अन्य ने कहा है कि प्रदेश संगठन के आह्वान पर राज्य के शिक्षक उत्क्रमित वेतनमान की मांग को लेकर विभिन्न चरण में प्रदर्शन करेंगे। 17 अक्तूबर को जिले में मशाल जुलूस निकालकर सरकार द्वारा उत्क्रमित वेतनमान से शिक्षकों को अलग किए जाने संबंधी अधिसूचना की प्रति जलाकर विरोध करेंगे।

23 को राज्य भर के शिक्षक रांची पहुंचकर सरकार के शिक्षक विरोधी नीति के विरोधस्वरूप उपवास व बाल का मुंडन कराएंगे। जिले के शिक्षक प्रतिनिधियों का कहना है कि सभी 17 शिक्षा अंचल के अध्यक्ष, सचिव, राज्य प्रतिनिधि व जिला प्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्र में जनसम्पर्क अभियान चला रहे हैं। इस मौके पर मदन मोहन महतो, संजय सिन्हा, विजेंद्र पांडेय, शम्भू शरण अम्बष्ठ, विनय रंजन तिवारी,रामस्वरूप प्रसाद,अशोक कुमार, मो. कलामुउद्दीन, जनक लाल विश्वकर्मा, नीरज कुमार मिश्रा समेत अन्य मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें