बच्चों ने किया संस्कृत में देवी- देवताओं के प्रति श्लोक का अभ्यास
झरिया के श्री सत्यनारायण मंदिर में साप्ताहिक निशुल्क संस्कृत पाठशाला में बच्चों को द्वादश ज्योतिर्लिंग श्लोक का अभ्यास कराया गया। इसके साथ ही गणेशजी के 12 नामों का श्लोक, अंताक्षरी, देवी देवताओं के...

झरिया, वरीय संवाददाता। झरिया स्टेशन रोड स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में संचालित साप्ताहिक निशुल्क संस्कृत पाठशाला में रविवार को बच्चों को द्वादश ज्योतिर्लिंग श्लोक का अभ्यास कराया गया । साथ ही गणेशजी के 12 नाम का संस्कृत में श्लोक, संस्कृत में अंताक्षरी, सभी देवी देवताओं के प्रति श्लोक, पहाड़ा, संस्कृत शब्दावली पढ़ाया गया। बच्चों को संस्कृत पढ़ाने का कार्य बलदेव पांडेय धर्माचार्य संपर्क प्रमुख ने किया। प्रसिद्ध समाजसेवी मधुसूदन शाह ने बच्चों के बीच प्रसाद वितरण किया। मौके पर हर्षिका गोयल, वैष्णवी कुमारी, चेल्सी गोयल, आस्था कुमारी, बेबी कुमारी, स्वाति कुमारी, संजना कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, सौम्या कुमारी, सुहानी कुमारी, निधि कुमारी, कुमकुम कुमारी, सौम्या कुमारी, सूरज ठक्कर,शिवेश कुमार, मयंक कुमार, राजीव कुमार, महेश सिंह चंद्रवंशी, सत्यदेव सिंह, ऋतुराज कुमार, आर्यन कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।