Free Health Camp Held in Jorapokhar 150 Patients Screened for Various Diseases शिविर में 150 मरीजों की हुई जांच, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFree Health Camp Held in Jorapokhar 150 Patients Screened for Various Diseases

शिविर में 150 मरीजों की हुई जांच

जोड़ापोखर में उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरारी परिसर में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में 150 मरीजों ने ब्लड प्रेशर, सुगर, आंख आदि की जांच कराई। यह शिविर वीर अब्दुल...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 31 Dec 2024 01:23 AM
share Share
Follow Us on
शिविर में 150 मरीजों की हुई जांच

जोड़ापोखर, प्रतिनिधि । उत्क्रमित उच्च विद्यालय बरारी परिसर में रविवार को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कुल 150 मरीजों ने ब्लड प्रेशर, सुगर, आंख, सहित कई तरह के जांच कराए। शिविर वीर अब्दुल हमीद फाउंडेशन और अशर्फी हॉस्पिटल के संयुक्त बैनर तले लगाया गया। अशर्फी अस्पताल से आए अनुभवी डॉक्टरों के द्वारा निशुल्क मरीजों की जांच की गई। सहयोग में इम्तियाज अंसारी मार्केटिंग इंचार्ज शेख राहूफ, डॉक्टर जफर अंसारी, डॉ मनिसा के द्वारा ब्लड प्रेशर, थायराइड, ऑक्सीजन, तापमान, वजन, आंख जांच, मोतियाबिंद, कैंसर जैसे गंभीर बीमारियों का निशुल्क जांच किया गया। शिविर में सबनम प्रबीन , शहजादी खातून, शमीम शाह, इम्तियाज अंसारी, नूरेसा खातून, शकीला खातून, नौशाद आलम, सोहेल आलम, शहाबुद्दीन अंसारी, अजमेरी बानो, गीता देवी, निशा, नफीस कलीम, अंसारी नईम, अंसारी रेहाना खातून सहित सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।