Free Cervical Cancer Vaccination Camp for Adolescents Held in Dhanbad सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 21 किशोरियों को लगाया टीका, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFree Cervical Cancer Vaccination Camp for Adolescents Held in Dhanbad

सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 21 किशोरियों को लगाया टीका

धनबाद में नवरात्र के पहले दिन किशोरियों के लिए निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया। न्यू श्री क्लीनिक, न्यूबर्ग पल्स डायग्नोस्टिक और इनरव्हील माइलस्टोन क्लब द्वारा आयोजित इस शिविर...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादTue, 23 Sep 2025 06:01 AM
share Share
Follow Us on
सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए 21 किशोरियों को लगाया टीका

धनबाद, प्रमुख संवाददाता नवरात्र के पहले दिन सोमवार को एलसी रोड स्थित न्यू श्री क्लीनिक में किशोरियों के लिए निःशुल्क सर्वाइकल कैंसर टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर न्यू श्री क्लीनिक, न्यूबर्ग पल्स डायग्नोस्टिक और इनरव्हील माइलस्टोन क्लब की ओर से आयोजित किया गया था। इसमें कुल 21 किशोरियों को सर्वाइकल कैंसर से बचाव की वैक्सीन दी गई। इस अवसर पर स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ नीतू सहाय ने सर्वाइकल कैंसर की बढ़ती व्यापकता, ह्यूमन पैपिलोमा वायरस के घातक संक्रमण और उसके दुष्प्रभाव के बारे में बताया और उन्हें जागरूक करने की कोशिश की। उन्होंने पैप स्मीयर टेस्ट जैसे उच्च गुणवत्ता वाली जांच और समय पर टीकाकरण को रोग से बचाव का प्रभावी उपाय बताया।

कार्यक्रम में डॉ नीतू सहाय के साथ इनर व्हील माइलस्टोन क्लब की सदस्या लीना झा, ऋतु श्रीवास्तव, गीता चौबे, इंद्रा महापात्रा, रुक्मिणी झा, रूपेश सिन्हा, विकास श्वेता, ऋचा, रूबी समेत न्यूबर्ग पल्स डायग्नोस्टिक व क्लीनिक के कई सदस्य शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।