जमीन बेचने के नाम पर धोखाधड़ी, 15 लाख ठगने की प्राथमिकी
जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर 15 लाख रुपए ठगी करने का आरोप लगाते हुए भुक्तभोगी ने आरोपी के खिलाफ सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई...

धनबाद मुख्य संवाददाता
जमीन खरीद-बिक्री के नाम पर 15 लाख रुपए ठगी करने का आरोप लगाते हुए भुक्तभोगी ने आरोपी के खिलाफ सरायढेला थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। सरायढेला चूना गोदाम निवासी शैलेंद्र सिंह ने सरायढेला चाणक्य नगर निवासी विवेक वत्स के खिलाफ धोखाधड़ी, जालसाजी और मारपीट की धारा में एफआईआर दर्ज कराते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग की है।
पुलिस को दिए आवेदन में शैलेंद्र ने आरोप लगाया कि कोलकुसमा की साढ़े सात कट्ठा जमीन को खरीदने के लिए विवेक के साथ एकरारनामा किया था। विवेक ने भरोसा दिया था कि आपको जमीन देकर आपके नाम सब रजिस्ट्री किए बगैर आपके नाम से करा देंगे। इस एवज में उन्होंने 15 लाख रुपए चार किस्तों में बैंक के माध्यम से लिया। 14 जून 2017 को पांच लाख रुपए, 27 जून 2017 को चार लाख रुपए, सात जुलाई 2017 को तीन लाख रुपए और पांच सितंबर 2017 को तीन लाख रुपए अलग-अलग बैंक खातों से विवेक को दिए। रुपए देने के बाद भी उन्हें जमीन नहीं दी गई। जब-जब वे रुपयों की मांग करते थे उनके साथ गाली-गलौज की जाती थी। 12 मार्च को सुबह 11 बजे शैलेंद्र जब विवेक के पास पैसे मांगने गए तो उनके साथ गाली-गलौज करते हुए आरोपी ने मारपीट की। वे किसी तरह वहां से जान बचा कर निकले। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन में जुट गई है।
