ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादनिरसा में तेज बारिश से चार घंटें बिजली गुल

निरसा में तेज बारिश से चार घंटें बिजली गुल

निरसा में बारिश होने के कारण रविवार को चार घंटे बिजली गुल हो गया। दोपहर के करीब 2.30 बजे से बारिश होना शुरू हुआ। करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुआ। जिसके कारण बिजली विभाग में तकनिकी खराबी आ गयी और...

निरसा में तेज बारिश से चार घंटें बिजली गुल
हिन्दुस्तान टीम,धनबादMon, 02 Oct 2017 02:02 AM
ऐप पर पढ़ें

निरसा में बारिश होने के कारण रविवार को चार घंटे बिजली गुल हो गया। दोपहर के करीब 2.30 बजे से बारिश होना शुरू हुआ। करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश हुआ। जिसके कारण बिजली विभाग में तकनिकी खराबी आ गयी और बिजली आपूर्ति बाधित हो गया। निरसा बिजली सब स्टेशन (खास बैजना) का कांजीडीह, कर्णपुरा, रूलर, कोल एक एवं कोल दो फीडर का बिजली आपूर्ति दोपहर करीब 3 बजे से बाधित हो गया। रात के करीब 7.30 बजे बिजली आपूर्ति शुरू हुआ। बिजली विभाग के सहायक अभियंता नीरज आनंद ने बताया कि डीवीसी मैथन से निरसा आने वाली बिजली में तकनिकी खराबी आ गया था। जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो गया था। रात 7 बजे बिजली आपूर्ति शुरू कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें