पीआरपी मुद्दे पर मनमोहन सिंह से मिला था सीएमओएआई प्रतिनिधिमंडल
धनबाद में 2012 में पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह ने कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल से पीआरपी भुगतान पर चर्चा की। शुकदेव नारायण के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने पीएम से मुलाकात की,...

धनबाद, विशेष संवाददाता पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह से 2012 में कोल माइंस ऑफिसर्स एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल पीआरपी (प्रॉफिट रिलेटेड पेमेंट) को लेकर मिला था। उक्त बैठक में तत्कालीन प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने पीआरपी भुगतान को सैद्धांतिक सहमति दे दी थी। धनबाद के ही शुकदेव नारायण के नेतृत्व में प्रतिनिधमंडल मिला था। भवानी बंद्योपाध्याय सहित कई अन्य सीएमओएआई के पदाधिकारी साथ में थे।
शुकदेव नारायण ने कहा कि कोल इंडिया में पीआरपी की मांग तेजी से उठी थी। प्रधानमंत्री स्तर से हरी झंडी मिलनी जरूरी थी। सीएमओएआई प्रतिनिधिमंडल ने जब पीएमओ से संपर्क साधा तो तब के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह मिलने को तैयार हो गए। गंभीरता से कोयला अधिकारियों की मांग सुनी और बैठक में ही अधिकारियों को बुला कर आवश्यक दिशा निर्देश दे दिया था। शुकदेव नारायण, भवानी बंद्योपाध्याय आदि ने पूर्व डॉ. मनमोहन सिंह के निधन पर गहरा दुख प्रकट किया। कहा कि भारत में आर्थिक सुधारों के वे अगुवा थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।