Former Chamber President Rajesh Gupta and Four Others Expelled for Anti-Organizational Activities पुराना बाजार चैंबर से छह साल के लिए पांच सदस्य निष्कासित, Dhanbad Hindi News - Hindustan
Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsFormer Chamber President Rajesh Gupta and Four Others Expelled for Anti-Organizational Activities

पुराना बाजार चैंबर से छह साल के लिए पांच सदस्य निष्कासित

धनबाद में पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सोहराब खान सहित पांच सदस्यों को छह साल के लिए निष्कासित किया गया है। यह निर्णय संगठन विरोधी गतिविधियों के आरोप में...

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 30 Dec 2024 02:14 AM
share Share
Follow Us on
पुराना बाजार चैंबर से छह साल के लिए पांच सदस्य निष्कासित

धनबाद, प्रमुख संवाददाता। संगठन विरोधी गतिविधियों के आरोप में पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, सोहराब खान समेत पांच सदस्यों को पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया गया है। निष्कासन का यह निर्णय चैंबर की बैठक में रविवार को लिया गया। रतन जी रोड स्थित चैंबर कार्यालय में आयोजित बैठक की अध्यक्षता पुराना बाजार चैंबर के अध्यक्ष सह जिला चैंबर के महासचिव अजय नारायण लाल ने की। पुराना बाजार चैंबर के पूर्व अध्यक्ष राजेश गुप्ता, पूर्व अध्यक्ष सह पूर्व सचिव सोहराब खान, पूर्व कोषाध्यक्ष विजय सैनी, सदस्य पवन सोनी और बंटी रिटोलिया के खिलाफ कार्रवाई की गई है। इनके खिलाफ संगठन विरोधी गतिविधियों में संलिप्त रहने के आरोपों में कार्रवाई की गई है। अध्यक्ष अजय नारायण लाल ने बताया कि इन लोगों ने संगठन से अलग नया संगठन चैंबर ऑफ कॉमर्स पुराना बाजार के नाम से बनाया है। लंबे समय से पुराना बाजार चैंबर ऑफ कॉमर्स के विरोध में काम किया जा रहा था। इसको लेकर छह दिसंबर को संगठन की ओर से स्पष्टीकरण मांगा गया था। 12 दिसंबर तक स्पष्टीकरण का जवाब देना था, लेकिन अबतक कोई जवाब नहीं दिया गया। इसको लेकर चैंबर की बैठक में सर्वसम्मति से पांचों को छह वर्षों के लिए निष्कासित करने का निर्णय लिया गया है। बैठक में पुराना बाजार चैंबर के सचिव श्रीकांत अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नौशाद आलम, संरक्षक ज्ञान देव अग्रवाल, संरक्षक सहदेव यादव, मुकेश अरोड़ा, विक्रम अग्रवाल, नवीन कुमार गुप्ता, मंजूर आलम, मो जहांगीर आलम, राजीव साव, खुर्शीद जमाल, रोहित खरकिया, बच्चन रवानी, लड्डन आलम, विक्की रिटोलिया, पवन अग्रवाल व गोलू छावड़ा आदि शामिल थे। बैठक में सदस्यों ने पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह के निधन पर संवेदना प्रकट कर दो मिनट का मौन रखा और उन्हें श्रद्धांजलि दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।