ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादधनबाद में बारिश से बाढ़ की स्थिति

धनबाद में बारिश से बाढ़ की स्थिति

पिछले तीन दिनों से ही हो रही बारिश की वजह से धनबाद में बाढ़ की स्थिति है। बारिश के पानी में कई मोहल्ले डूब गए हैं। शहर की मुख्य सड़कों पर कमर के ऊपर से पानी बह रहा है। वासेपुर-भूली मुख्य मार्ग पर बना...

धनबाद में बारिश से बाढ़ की स्थिति
हिन्दुस्तान टीम,धनबादWed, 26 Jul 2017 02:00 AM
ऐप पर पढ़ें

पिछले तीन दिनों से ही हो रही बारिश की वजह से धनबाद में बाढ़ की स्थिति है। बारिश के पानी में कई मोहल्ले डूब गए हैं। शहर की मुख्य सड़कों पर कमर के ऊपर से पानी बह रहा है। वासेपुर-भूली मुख्य मार्ग पर बना पूल बारिश की पानी में क्षतिग्रस्त हो गया है। वहीं पॉलीटेक्निक के आगे पांडरपाला में भी पूल में बड़ा सा गड्ढा बन गया है। भारतीय मौसम विभाग के अनुसार पिछले 24 घंटे में धनबाद में 76 मिलीमीटर बारिश हुई है। मूसलाधार बारिश का असर सबसे अधिक बिशुनपुर, बाबूडीह और जयप्रकाश नगर में रहा। एक दर्जन से अधिक घर बारिश में डूब गए। जिनका दो तल्ला घर था, वे अपना जरूरी सामान समेटकर उसे ऊपरी तल्ले में शिफ्ट कर दिया। ---------वासेपुर में बारिश ने मचाई तबाही वासेपुर में बारिश ने जमकर तबाही मचाई। आरा मोड़ पूल के ऊपर से बारिश का पानी बह रहा था। आसपास के लोगों को चिंता सता रही थी कि कहीं यह पूल बारिश में बह न जाए। वहीं गुलजारबाग में एक दर्जन से अधिक मकान बारिश में ध्वस्त हो गए। ---------सिंफर गेट के समीप कमर के ऊपर से पानी सिंफर गेट के समीप भी बाढ़ का नजारा था। बारिश का पानी कमर के ऊपर से बह रहा था। पानी की वजह से इस सड़क पर लंबा जाम लग गया। दो पहिया वाहन चालक इसमें घंटों फंसे रहे। वहीं बरटांड़ जालान अस्पताल के सामने भी पूरी सड़क बारिश के पानी से भरा हुआ था। --------बिशुनपुर-बाबूडीह में बाढ़ का नजारा बारिश का सबसे भयावह नजारा बिशुनपुर और बाबूडीह में देखने को मिला। यह पूरा इलाका बारिश के पानी में डूबा रहा। स्कूल की बच्चियां इसमें फंस गई। एक-दूसरे का हाथ पकड़कर लोगों ने लड़कियों को बारिश से बाहर निकाला।-------मटकुरिया पूल के ऊपर से भी बहने लगा पानी मटुकरिया पूल के ऊपर से भी बारिश का पानी बह रहा था। धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग होने की वजह से इसमें वाहनों का आना-जाना जारी रहा। लेकिन वाहन चालक सहमते हुए इसे पार कर रहे थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें