पतराकुल्ही के समीप कतरी नदी पर निर्माणाधीन पुल का सपोर्ट बारिश में बहा
महुदा में लगातार बारिश के कारण कतरी नदी में आई बाढ़ ने नए पुल के निर्माण में लगे सामान को बहा दिया। ग्रामीणों का कहना है कि पुल का निर्माण बिना आवश्यकता के किया जा रहा है, और इसके लिए भ्रष्टाचार का...

महुदा, प्रतिनिधि। क्षेत्र में लगातार हो रही बारिश से कतरी नदी में आई बाढ़ ने एक निर्माणाधीन पुल के नीचे लगे पाइप एवं अन्य सामान को बहा दिया। इस संबंध में मौके पर पहुंचे आसपास के ग्रामीणों ने बताया कि पतराकुल्ही के समीप शिव मंदिर के बगल में बन रहे नए पुल का निर्माण तीन करोड़ की लागत से किया जा रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि इस जगह पर पुल बनाने का कोई औचित्य नहीं था, लेकिन भ्रष्ट अधिकारियों एवं संवेदक की मिलीभगत से इस जगह पर पुल का निर्माण किया जा रहा है। पतराकुल्ही से बांधडीह बस्ती के बीच बन रहे इस पुल के एक तरफ के दो पिलर तक ढलाई हो गई है, परंतु भारी बारिश के कारण आई बाढ़ ने पुल के नीचे लगे सपोर्ट को बहा दिया, जिससे पुल को खतरा उत्पन्न हो गया है।
ग्रामीणों ने कहा कि नए पुल के निर्माण स्थल से मात्र एक सौ मीटर की दूरी पर पहले से ही एक पुल बना हुआ है, जिससे वाहन एवं लोग आना-जाना करते हैं। जिस जगह पर नया पुल बन रहा है, उस पुल से सिर्फ पतराकुल्ही एवं बांधडीह बस्ती के लोग ही आना-जाना करेंगे, वह भी कभी-कभार। इसी तरह लोहापट्टी पंचायत के लालमटिया बस्ती के समीप जमुनिया नदी पर एक नए पुल का निर्माण किया जा रहा है। लगभग सात करोड़ की लागत से बन रहे इस पुल से सिर्फ दो-तीन गांव के लोगों को ही लाभ मिल पाएगा। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि वैसे तो इस जगह पर पुल की आवश्यकता नहीं थी। पुल बनने से यहां आवारा पशुओं तथा अपराधियों की शरण स्थली बनने की संभावना है। दोनों ही पुल के समीप निर्माण कार्य से जुड़े शिलापट्ट भी नहीं लगाए गए हैं। ग्रामीणों को जानकारी भी नहीं मिली कि इसका शिलान्यास कब हुआ। जब पुल बनना शुरू हुआ तब ग्रामीणों को पता चला कि यहां पुल बनने जा रहा है। बताया जाता है कि दोनों पुल के निर्माण का ठेका एक ही संवेदक द्वारा लिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




