ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News झारखंड धनबादटाटा जामाडोबा के 13 कर्मियों समेत जिले में मिले पांच नए संक्रमित

टाटा जामाडोबा के 13 कर्मियों समेत जिले में मिले पांच नए संक्रमित

धनबाद में सोमवार को कोरोना संक्रमण का 15 नया मामला सामने आया है। इनमें टाटा जामाडोबा के 13 कर्मचारी और उससे जुड़े लोग...

टाटा जामाडोबा के 13 कर्मियों समेत जिले में मिले पांच नए संक्रमित
हिन्दुस्तान टीम,धनबादTue, 30 Jun 2020 02:56 AM
ऐप पर पढ़ें

धनबाद में सोमवार को कोरोना संक्रमण का 15 नया मामला सामने आया है। इनमें टाटा जामाडोबा के 13 कर्मचारी और उससे जुड़े लोग हैं। एक बंधन बैंक की बोकारो निवासी महिला अधिकारी है। वहीं एक अन्य संक्रमित सरायढेला निवासी महाराष्ट्रा बैंक बोकारो के कर्मचारी हैं। डीसी ने इनकी पॉजिटिव होने की पुष्टि की है। रिपोर्ट आने के बाद बंधन बैंक की महिला अधिकारी और और महाराष्ट्रा बैंक के कर्मचारी को कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया गया है। जामाडोबा में मिले लए कोरोना संक्रमितों को कोविड 19 में भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है।

इधर 15 नए मरीजों के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 168 हो गई। इसमें 112 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। 25 लोगों का इलाज कोविड-19 हॉस्पिटल धनबाद में चल रहा है। 13 मरीज टाटा के जामाडोबा हॉस्पिटल के कोविड वार्ड में भर्ती हैं। और 13 मरीजों को धनबाद कोविड-19 हॉस्पिटल में भर्ती करने की प्रक्रिया चल रही है। पांच जिले के बाहर हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें